रामपुर: फैक्ट्री से घर वापस लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन से कुचलकर दर्दनाक मौत
ग्राम गंगापुर जदीद के निकट सुबह 8:30 बजे हुआ हादसा, परिजनों में कोहराम
रामपुर, अमृत विचार। केमरी थाना क्षेत्र में रुद्रपुर की एक फैक्ट्री से नौकरी करके घर वापस लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है।
तहसील मिलक के गांव जगतपुर निवासी गौरव (19) पुत्र हेमेंद्र पढ़ाई के साथ रुद्रपुर में किसी फैक्ट्री में काम करता था। वह रोजाना की तरह बाइक से काम करके घर लौट रहा था। ग्राम गंगापुर जदीद के निकट सुबह 8:30 बजे उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क किनारे गिर गया। यह देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्तपाल भेजा। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलने पर परिजनों ने कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों की ओर से पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है।
परिवार में सबसे छोटा था गौरव
मृतक गौरव के पिता हेमेंद्र ने बताया कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। जिसमें गौरव सबसे छोटा था। वह कार्य के साथ पढ़ाई भी करता था। उधर युवक की मौत की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों का घर पर जमावड़ा लगा रहा। मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।