Kanpur में राजगीर से लूटपाट: सीने पर तमंचा लगाकर जेब से रुपये निकाले, घटना के 9 महीनों के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
On
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में काम से घर लौट रहे राजगीर के सीने पर तमंचा लगाकर लुटेरे जेब में पड़ी रकम लूट ले गए। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने घटना के नौ माह बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
विनायकपुर पंचवटी निवासी नंदराम पदम पेशे से राजगीर है। नंदराम के मुताबिक गत 23 मार्च की शाम वह काम करके घर लौट रहे थे। तभी केशवपुरम दुबेहार निवासी राजू शुक्ला व उसके दो अज्ञात साथियों ने उसे रोक कर रुपयो की मांग करने लगा।
विरोध करने पर राजू ने थप्पड़ मार कर उसके सीने पर तमंचा लगा जेब में पड़े 4200 रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं शिकायत करने पर राजू जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग निकला। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।