पीलीभीत: प्रवीण तोगड़िया बोले...हिंदुओं की घटती आबादी भविष्य के लिए खतरा
राम मंदिर से देश में हुआ हिंदू जागरण, बांग्लादेश में किया जा रहा हिंदुओं को टारगेट
पूरनपुर, अमृत विचार। मिशन महाकुंभ के लिए पूरनपुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने सभी से कुंभ मेले में पहुंचने की अपील की। उन्होने कहा कि बांग्लादेश में लड़ाई जनता बनाम सरकार की थी लेकिन हिंदुओं को टारगेट किया गया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर से देश में हिंदू जागृत हुआ। उन्होंने घटती जनसंख्या को भविष्य के लिए खतरा बताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सहयोग राशि का चेक सौंपा।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया बुधवार को पूरनपुर पहुंचे। घुंघचाई चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने कस्बे में कार से भम्रण किया। उसके बाद कोतवाली रोड पर स्थित एक बरात हाल में कार्यकर्ता संवाद कार्यकम्र में पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि होने वाले कुंभ में सभी का स्वागत है। मेले में करोड़ों लोगों के लिए सभी सुविधाएं दी जाएंगी। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालात चिंताजनक हैं। बांग्लादेश का हिंदू घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। हिंदू और मंदिरों में रखी मूर्तियों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कड़े कदम उठाकर इजराइल की तरह ही बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करे। संभल घटना पर उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षित नहीं तो हिंदू कैसे सुरक्षित रहेगा।
शनिवार को करें हनुमान चालीसा का पाठ
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक शनिवार को सभी गांव और मोहल्ले में हनुमान चालीस पाठ करने, गाय को रोटी खिलाने के लिए कहा। कहा कि सभी हिंदू उर्जा जागृत करने के लिए मंदिर जाकर पूजा पाठ करें। गोरक्षक शिवम भदौरया ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रवीण तोगड़िया को महाकुंभ के लिए एक लाख इक्कीस हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक सौंपा। राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री हरेंद्र सिंह, प्रांतीय मंत्री सुनील गुप्ता, अर्पित कुमार, जिलाध्यक्ष दयाल विश्वास, गौरक्षक शिवम भदौरिया, विधिओम सिंह, धनंजय मिश्रा, रुमसिंह यादव, शेखर पांडे, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: अतिक्रमण के जाल से आजाद हुईं रामस्वरूप पार्क की तंग गलियां