पीलीभीत: अतिक्रमण के जाल से आजाद हुईं रामस्वरूप पार्क की तंग गलियां

अतिक्रमण हटाने टीम पहुंची तो दुकानदारों ने खुद हटाया सामान

पीलीभीत: अतिक्रमण के जाल से आजाद हुईं रामस्वरूप पार्क की तंग गलियां

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के ऐतिहासिक रामस्वरूप पार्क की तंग गलियों को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया। चेतावनी के बाद दुकानदारों  ने बुधवार स्वयं ही दुकानें हटा लीं। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को सड़क पर दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। इसको लेकर खासी गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।

शहर का रामस्वरूप पार्क ऐतिहासिक धरोहर के रूप में शुमार है। आजादी के दिन पहला जुलूस भी इसी पार्क से निकला था। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं लालकृष्ण आडवाणी भी इस पार्क में आ चुके हैं। शहर के ड्रमंडगंज चौराहे के समीप बने रामस्वरूप पार्क के चारों ओर बड़ी संख्या में अस्थाई दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया गया है। पार्क की बाउंड्री वॉल से सटी गलियों में दुकानें लगने से लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बताते हैं कि कहीं-कहीं तो इन दुकानें पर आधी गली पर कब्जा कर रखा था। इधर लगातार मिल रहीं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने एक दिन पूर्व नगर पालिका एवं कोतवाली पुलिस को पत्र जारी कर सुबह नौ बजे से टीमें लगाने के निर्देश दिए थे। ताकि रामस्वरूप पार्क के आसपास कोई अस्थाई अतिक्रमण न कर सके। हालांकि पूर्व में अतिक्रमण को लेकर कई बार निर्देश दिए गए थे, लेकिन सब कुछ हवा-हवाई ही साबित हुआ था। इधर बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट की सख्ती काम आ गई। सुबह होते ही नगर पालिका के सफाई निरीक्षक साबिर अली टीम के साथ राम स्वरूप पार्क पहुंच गए। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पुहुंच गई। उन्होंने आदेश की जानकारी देते हुए दुकानदारों ने दुकानें न लगाने की चेतावनी दी। 

दोबारा हुआ अतिक्रमण तो होगी जब्ती
इस दौरान काफी संख्या में दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। खासा गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। कुछ देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दुकानदारों ने वार्ता की और दोबारा दुकानें लगाकर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। कहा कि यदि कोई दोबारा दुकान लगाकर अतिक्रमण करता पाया गया तो नगर पालिका द्वारा सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अब यहां अतिक्रमण के लिए नगर पालिका और पुलिस जिम्मेदार होगी।

जानिए क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट
सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि रामस्वरूप पार्क के अतिक्रमण को लेकर लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद नगर पालिका एवं पुलिस को पत्र भेजा गया था। जिसमें सुबह नौ बजे टीमें लगाकर अस्थाई अतिक्रमण न होने देने के निर्देश दिए गए थे। सुबह टीम पहुंचने के चलते कोई भी दुकान नहीं लगाई गई। व्यापारियों को हिदायत दी गई है। अब दोबारा अतिक्रमण करने पर पालिका द्वारा सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग