Prayagraj News : 13 दिसंबर को पीएम का आगमन, निषादराज क्रूज से करेंगे जल विहार

Prayagraj News :  13 दिसंबर को पीएम का आगमन, निषादराज क्रूज से करेंगे जल विहार

अमृत विचार, प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को कुंभ नगरी पहुंचेंगे। वह करीब दो घंटे के कार्यक्रम में क्रूज से भ्रमण करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। उनके लिए वाराणसी से खास तौर पर क्रूज निषादराज  मंगवाया गया है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को कुंभ नगरी प्रयागराज में आएंगे। वह 11 बजे बमराैली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस के ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से वह क्रूज पर सवार होकर संगम तट पर पहुंचकर महाकुंभ से जुड़े करीब 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम श्रृंगवेरपुर धाम के साथ भरद्वाज आश्रम कोरिडोर का भी वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे। 

निषादराज क्रूज में संतो संग करेंगे पूजन
संगम नोज पर निषादराज क्रूज से पहुंचने के बाद पीएम पर एक जनसभा होगी। जिसके लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है। इससे पहके पीएम क्रूज पर सवार होकर संगम पहुंचेंगे, जहां साधु-संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे। यह निषादराज क्रूज भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इसे तैयार किया गया है। इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तैयार किया गया है। निषादराज क्रूज की कुल लागत दो करोड़ बताई गई है ।

यह पूरी तरह वातानुकूलित हाई स्पीड
क्रूज है। इसकी रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे की और क्षमता 50 लोगों की है। निषादराज क्रूज प्रदूषण मुक्त है। यह बैटरी से संचालित होता है।  इसकी बैटरी भी इसमें लगे जनरेटर से ही चार्ज होती है। जिसके लिए अलग से चार्जिंग तैयार किया गया है। इसकी लंबाई लगभग 21 मीटर एवं चौड़ाई 7 मी है, जो 24 घंटे किसी भी मौसम में चल सकती है। नदी में चलने के लिए लगभग 1.5 मी का जलस्तर होना जरूरी है। इस क्रूज में लगा पंखा आसानी से घूम सकेगा और यह बोट अपनी फुल रफ्तार पकड़ पाएगी।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : बालाजी क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल का महा मुकाबला

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग