Ayodhya News : तकनीशियन के अभाव में धूल चाट रही लाखों की जांच मशीन
अयोध्या, अमृत विचार : स्वास्थ विभाग की लापरवाही और जिम्मेदारों की उपेक्षा का नतीजा है कि आज उच्च कोटि की जांच मशीनें होने के बावजूद मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह पिछले कुछ महीनों से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की धूल चाट रही है। मरीजों को महंगी जांच के लिए निजी पैथोलॉजी की शरण में जाना मजबूरी बन गई है। जहां मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है।
सोहावल में पहले एक्सरे मशीन टेक्नीशियन की नियुक्ति थी तो मशीन नहीं थी। करीब 2 वर्ष तक इंतजार के बाद मशीन आई और एक्सरे का लाभ मरीजों को मिलने लगा। अब कुछ माह पहले ही लीवर किडनी आदि से जुड़ी कई बीमारियों की जांच के लिए अधिकृत बताई जा रही तीन सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों को सिलेक्टरा मशीन की उपलब्धता विभाग से करा दी गई लेकिन रिजेंट और टेक्नीशियन की कमी से यह 5 से 8 लाख तक की मशीनें धूल चाट रही है। पूरा बाजार, रुदौली, सोहावल तीनों सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों की हालत एक जैसी है।
जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते मशीन के संचालन में प्रयोग होने वाले रिजेंट और टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने से पूरी जांच प्रक्रिया बाधित है। सीएचसी के प्रभारी डाॅ प्रेमचंद ने बताया जिले की तीनों सीएचसी में कुछ महीना पहले यह जांच मशीन स्थापित की गई है लेकिन मशीन में प्रयोग किए जाने वाले रिजेंट की आपूर्ति और टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने से संचालन में नहीं आ पा रही है। जल्द ही जांच सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Bahraich News : जेल में बंद किसानों को रिहा करे सरकार, सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन