लखीमपुर खीरी: ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य चढ़े हत्थे, जानिए कैसे करते थे वाहन चोरी

चोरी की पांच ट्रॉलियां, दो ट्रैक्टर, एक बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य चढ़े हत्थे, जानिए कैसे करते थे वाहन चोरी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना हैदराबाद पुलिस का दावा है कि वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की पांच ट्राली, दो ट्रैक्टर, एक बाइक बरामद की। इसमें सशस्त्रा तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

थाना सभागार में सीओ गवेंद्रपाल गौतम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुबह सवा सात बजे मढ़िया सड़क भठ्ठे से करीब तीन सौ मीटर आगे ग्राम कानाखेड़ा से वाहन चेकिंग के दौरान तीन आरोपी सलमान उर्फ डबलू, आफताब खान, मोहम्मद जीशान उर्फ राजा निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गोला को पांच चोरी की ट्रालियां, दो ट्रैक्टर, एक बाइक, एक तमन्चा, दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सलमान उर्फ डबलू पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सलमान उर्फ डब्लू पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सीओ गोला ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सीओ ने बताया कि आरोपी चोरी की ट्रलियों को बेचने के उद्देश्य से लिए जा रहे थे। एक ट्रैक्टर आफताब का और दूसरा ट्रैक्टर भाड़े पर लिया था। जिसे जीशान चला रहा था। बाइक सलमान की है, जो असलाह लिए आगे चलता था। उन्होंने बताया कि ढकवा पुलिस चैकी के अतर्गत ग्राम मदारपुर बसही में बीते छह/सात नवंबर की रात एक ट्रॉली चोरी हुई थी, जिसकी सूचना मनोज यादव ने ढकवा चौकी को दी थी। ढकवा पुलिस ने ट्राली स्वामी को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही ट्राली ढूंढ़ निकाली जायेगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नौकरी का झांसा देकर वियतनाम बुलाया... ठगी करने का बनाया दबाव

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग