गोरखा रेजिमेंट में तैनात सैनिक की हादसे में मौत

देहरादून से अल्मोड़ा जाते समय बुधवार तड़के सुबह काशीपुर के परमानंदपुर हाईवे के पास हुई दुर्घटना

गोरखा रेजिमेंट में तैनात सैनिक की हादसे में मौत

काशीपुर। अनियंत्रित कार के हाईवे के किनारे खड़े एक डंपर से टकराने से कार सवार गोरखा रेजिमेंट में तैनात सैनिक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची आईटीआई पुलिस व समाजसेवी कार्यकर्ता ने शव को मोर्चरी जबकि घायल युवकों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाकर शव को अपने साथ ले गए।

 


जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ निवासी 26 वर्षीय योगेश सिंह बिष्ट, अपने तीन दोस्त योगेश, पीयूष व मनोज के साथ देहरादून गया था। जिसके बाद तीनों योगेश की कार से मंगलवार देर रात देहरादून से अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए। इस दौरान काशीपुर के परमानंदपुर हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक डंपर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना समाजसेवी गगन कांबोज को दी। इसके बाद घायलों को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने योगेश बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। समाजसेवियों ने घायलों को मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर सरकारी अस्पताल पहुंची आईटीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं बुधवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग