कानपुर में 30 मुकदमों में वांछित लुटेरा गिरफ्तार, छह मोबाइल बरामद: आरोपी बोला- जान पहचान कर प्रदेशों व जनपदों में करते चोरी

कानपुर में 30 मुकदमों में वांछित लुटेरा गिरफ्तार, छह मोबाइल बरामद: आरोपी बोला- जान पहचान कर प्रदेशों व जनपदों में करते चोरी

कानपुर, अमृत विचार। यात्रियों से लूटपाट के 30 मामलों में वांछित सिद्दू मामा उर्फ अली अकबर को बुधवार दोपहर जीआरपी ने धर दबोचा। निरीक्षण पर निकले जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नरायण सिंह व फोर्स को देखकर आरोपी भागा, लेकिन दबोच लिया गया। उसके पास लूट के छह मोबाइल 2420 रुपये बरामद हुए हैं।  

सीपीसी काॅलोनी कच्ची बस्ती निवासी  सिद्दू मामा उर्फ अली अकबर पर जीआरपी सेंट्रल में लूट, छिनैती के 30 मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार दोपहर जीआरपी इंस्पेक्टर फोर्स के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। तभी रेलबाजार कबाड़ी मार्केट के समीप रेलवे की टूटी दीवार के पास लुटेरा अली अकबर खड़ा दिखा। पुलिसकर्मियों को देखकर वह भागने लगा, लेकिन दबोचा गया। 

तलाशी के दौरान उसके पास से छह लूट के मोबाइल व 2420 रुपये बरामद हुए। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया लूट, चोरी व छिनैती की घटनाओं पर रोकथाम, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उसी सिलसिले में निरीक्षण किया जा रहा था, तभी लुटेरा अली अकबर दबोचा गया है। वह रेलवे ट्रैक के किनारे पानी की टंकी के बगल में टूटी दीवार के पास किसी आपराधिक इरादे से खड़ा था। 

पूछताछ में बताया कि वह विभिन्न प्रदेशों व जनपदों के साथियों के साथ ट्रेनों में सफर के दौरान लोगों से जान पहचान कर मोबाइल की छिनैती, चोरी करता है। अपराध करता व करवाता है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में गीता जयंती पर बनाई गई मानव श्रृंखला: टूटा पिछले साल का रिकार्ड, देखें- मनमोहक PHOTOS

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग