दो भाईयों को जाना था विदेश, लेकिन हो गई ढाई लाख रुपये की ठगी, पढ़िए पूरी क्या है कहानी...

विदेश भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पे

दो भाईयों को जाना था विदेश, लेकिन हो गई ढाई लाख रुपये की ठगी, पढ़िए पूरी क्या है कहानी...

बाजपुर। सगे भाइयों को विदेश भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है। वार्ड-6 केशवनगर निवासी जमशाद ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि दिल्ली में नौकरी के दौरान जनपद मुरादाबाद निवासी दो युवकों से जान-पहचान हो गई थी। फरवरी 2023 में वह दिल्ली से काम छोड़ अपने गांव वापस आ गया। इसी बीच अप्रैल में दोनों युवक उससे मिलने बाजपुर आ गए और कहने लगे कि अब वह दोनों लोगों को बाहर (विदेश) भेजने का कार्य करते हैं। 

 

जमशाद व उसके भाई गुफरान को भी रसिया भेज देंगे। सहमति व्यक्त करने पर आरोपियों ने फाइल खर्च इत्यादि के बहाने अलग-अलग समय में नकद व आन लाइन के जरिये ढाई लाख रुपये ले लिए। रकम प्राप्त होने के उपरांत आरोपी जल्द वीजा आने की बात कहकर टाल-मटोल करने लगे। अक्टूबर 2024 में आरोपियों ने बताया कि गुफरान का वीजा आ गया है और 5 अक्टूबर 2024 की टिकट करवा दी गई है। निर्धारित तिथि में गुफरान को रसिया भेज दिया गया, लेकिन इसके पश्चात काफी समय तक उसका पता नहीं चला।

 

इसी बीच 25 नवंबर 2024 को गुफरान का फोन आया और बताया कि आरोपियों ने उसे यहां (रसिया में) बेच दिया है तथा उससे गुलामों की तरह काम करवाया जा रहा है, बमुश्किल अपनी जान बचाकर भाग आया है, जल्द वापस बुला लो। इस पर जमशाद ने किसी तरह अपने भाई गुफरान की वापसी की टिकट करवाई गई और वह 4 दिसंबर 2024 को वापस भारत आया। आरोप है कि जिसके उपरांत उसने आरोपितों को फोन किया तो कई दिन तक फोन रिसीव नहीं किया। आठ दिसंबर को एक आरोपी ने फोन उठाया जिससे पैसे वापस करने को कहा तो वह गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। 

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग