Kanpur में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: परिजन बोले- युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर मार डाला, हड़पे लाखों रुपये
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप एक शादीशुदा महिला पर है, जो उसके घर के पास रहती थी और उसे अपना प्रेमजाल में फंसा लिया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि घर बनवाने के लिए वह ढाई से तीन लाख रुपये लेकर गांव आ रहा था लेकिन महिला ने उसे जाने नहीं दिया और घटना को अंजाम दे दिया। आरोप है, युवक का मोबाइल भी महिला के पास है, और वह ससुराल और मायके से फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मूलरूप से जिला फतेहपुर के कोतवाली बिंदकी के ग्राम बरधरा निवासी होरीलाल ने बताया कि वह लोग परिवार के साथ बिधनू थानाक्षेत्र के हरबसपुर गांव में किराए पर कमरा लिए हैं। जहां पर पत्नी राजे, बेटे राजकुमार, शिवकुमार, पवन, नवल है। बेटी अंशू की शादी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उनका तीसरे नंबर का बेटा 23 वर्षीय पवन शिवबाबा के पास जेसीबी चालक था।
बताया कि आठ दिन पहले उनका गांव में कच्चा घर गिर गया था। इस पर वह लोग वहां चले गए। घर बनवाने के लिए उन्होंने पवन से रुपये मांगे थे। पिता के अनुसार वह किसी तरह ढाई से तीन लाख रुपये की व्यवस्था कर पाया। इस पर उसने मंगलवार को गांव आकर रुपये देने की बात कही। पिता के अनुसार लेकिन वह नहीं आया।
फोन पर कॉल की गई तो वह बंद बताने लगा। इस पर पिता ने दूसरे बेटे राजकुमार को बात बताई। राजकुमार ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसके संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने की बात बताई। जिस पर उसके होश उड़ गए। इस संबंध में बिधनू थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गांव की महिला ने बोला पत्नी हूं
गांव की एक महिला उसे बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई है। जहां उसने उपचार के दौरान डॉक्टर को पत्नी होना बताया और रजिस्टर में लिखा। यहां नाजुक हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जब परिजन वहां पहुंचे तो वहां पवन की मौत हो चुकी थी और शव लावारिस में पड़ा था। इस दौरान हैलट प्रशासन ने जब महिला से युवक से संबंध पूछे तो महिला ने जानकारी से इंकार करते हुए फरार हो गई।
पिता ने बोला फंसा लिया
पिता और अन्य भाइयों का साफ आरोप था कि जिस स्थान पर उन लोगों ने किराए पर कमरा लिया था। उसी के पास वो महिला अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। पिता के अनुसार महिला ने कब उसके बेटे पवन को अपने जाल में फंसा लिया वो जान नहीं पाए।
घटना के बाद आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी मिली है, कि पवन अक्सर जब काम से घर लौटता था तो वह महिला के घर जाता था। घटना के बाद से भी पवन की बाइक भी उसके घर के बाहर खड़ी है। आरोप है, कि बेटे का मोबाइल भी उसी ने हड़प लिया। आरोप लगाया कि उसका मायका सचेंडी में है। वह ऐसे ही लोगों को फंसाती है। अपने पति की भी उसने हत्या करवा दी थी। घटना के बाद से वो फरार चल रही है।