संभल: नई दुनिया बसाने घर से भाग रहा था प्रेमी जोड़ा, मगर सड़क हादसे में चली गई युवक की जान

प्रेमिका को भगा ले जा रहे युवक की बाइक कार से टकराकर नाले में गिरी

संभल: नई दुनिया बसाने घर से भाग रहा था प्रेमी जोड़ा, मगर सड़क हादसे में चली गई युवक की जान

संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर प्रेमिका को घर से भगाकर ले जा रहे युवक की बाइक खड़ी कार से टकराकर सड़क किनारे गहरे नाले में गिर गई। हादसे में रामपुर निवासी युवक की मौत हो गई जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नाले से निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

रामपुर निवासी अफ्फान (18 वर्ष) का कई माह से संभल के एक मुहल्ला निवासी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्यार परवान चढ़ा तो अफ्फान व युवती ने घर से भगाकर ले जाने का मन बना लिया। युवक चार दिन पहले रामपुर से मुरादाबाद स्थित अपनी ननिहाल आ गया था। मंगलवार की रात ननिहाल से बाइक लेकर युवक संभल आया और देर रात तीन बजे प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर मुरादाबाद की ओर चल पड़ा। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल मुरादाबाद मार्ग पर हिदुस्तान ढाबे के पास खड़ी कार से बाइक टकरा गई। टक्कर लगने के बाद युवक व युवती बाइक सहित गहरे नाले में गिर गए।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती व युवक को नाले से निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन हालत गंभीर होने पर युवती को उपचार के लिए मुरादाबाद निजी अस्पताल लेकर आ गए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार तड़के अफ्फान की मौत हो गई। पंचनामा भरकर पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
 
सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती बदली थी प्यार में 
कहा जा रहा कि रामपुर निवासी अफ्फान की संभल निवासी युवती के साथ दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत करते करते अफ्फान ने युवती का नंबर ले लिया था और अफ्फान व युवती आपस में फोन पर बात करने लगे। जिसके बाद अफ्फान व युवती के बीच प्यार का रिश्ता कायम हो गया। जिसके बाद अफ्फान व युवती के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। तो अफ्फान व युवती ने घर से भागकर एक दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया था, लेकिन ऊपर वाले को कुछ ओर ही मंजूर था। कि घर से भागते समय हुए हादसे में अफ्फान की मौत हो गई। जबकि गंभीर हालत में युवती अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रही है।

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग