कानपुर में दि पनेशिया पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर...पैरामेडिकल के परिणाम घोषित

कानपुर में  दि पनेशिया पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर...पैरामेडिकल के परिणाम घोषित

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी लखनऊ के द्वारा पैरामेडिकल के परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें कानपुर के कॉलेज दि पनेशिया पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं परिणाम अनुमानित शतप्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 

दि पनेशिया पैरामेडिकल साइंसेज़ एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट को सर्वोच्च ”ए” ग्रेड भी प्राप्त है। संस्थान को यूपी डिप्टी सीएम द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस अवॉर्ड दिया जा चुका है। दि पनेशिया पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट में जॉब ओरियंटेड दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं। 

जिनमें डिप्लोमा इन इमरजेन्सी एवं ट्राम केयर टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन एम०आर०आई० टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन ओ०टी० टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन सी०टी० टेक्नीशियन कराये जा रहे हैं। इन कोर्सेस के लिए सीटें सीमित हैं, शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट गणित/बायोलॉजी होना अनिवार्य है। 

कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को मिल रही जॉब 

इंस्टीट्यूट के छात्र मोहम्मद ताहिर का कहना है कि जिनको जॉब की जरूरत होती है उन्हें दो साल के कोर्स के बीच में ही प्लेसमेंट दे दिया जाता है। फैजन अहमद का कहना है कि यहां कई सारे कोर्सेस अवेलेबल हैं, प्रैक्टिकल के लिए हम पनेशिया हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर जाते हैं''। सुरभि यादव ने कहा कि  हम लोगों को यहां बहुत अच्छी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कराई गई है।  राखी दीक्षित ने कहा कि यहां से कोर्स करने के बाद सभी स्टूडेंट्स को जॉब मिली है। 

देश में नर्सिंग और पैरामेडिकल के ट्रेंड युवाओं की मांग बढ़ी

इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ. प्रीति शुक्ला का कहना है कि देशभर में नर्सिंग और पैरामेडिकल के ट्रेंड युवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। जो युवा आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना चाहते हैं तो उन्हें टेक्नीकली क्वालिफाई होना बहुत जरूरी है। चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में जो कोर्स दि पनेशिया पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट में उपलब्ध हैं इन सभी की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सीनियर डॉक्टर्स की देखरेख में दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कमलेश फाइटर समेत सात पर डकैती की FIR: महिला बोली- हाथ पकड़कर अश्लीलता की, वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी