कानपुर में इमरान ने गोल्डी बनकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से किया दुष्कर्म: Social Media पर फोटो वायरल करने की दी धमकी

जूही थानाक्षेत्र की घटना

कानपुर में इमरान ने गोल्डी बनकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से किया दुष्कर्म: Social Media पर फोटो वायरल करने की दी धमकी

कानपुर, अमृत विचार। जूही थानाक्षेत्र के परमपुरवा के रहने वाले इमरान ने गोल्डी बनकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाए। फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने युवती से कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और भाग निकला। युवती उसे खोजते हुए उसके घर पहुंची तो हकीकत देखकर उसके होश उड़ गई। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के आदेश पर जूही थाने में आरोपी पर  रिपोर्ट दर्ज की गई। 

जूही निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दर्ज एफआईआर में बताया कि चार वर्ष पहले उनकी मुलाकात जूही परमपुरवा निवासी गोल्डी से हुई थी। वह ब्यूटी पार्लर के पास बेल्ट का काम करता था। गोल्डी ने नजदीकियां बढ़ा कर शादी का प्रस्ताव रखा। गोल्डी ने शादी का वादा किया और परमपुरवा धर्मकांटा के पास स्थित होटल में ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने दो दोस्तों को बुलाकर उनसे भी संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध पर अश्लील फोटो खींच लेने की जानकारी दी और अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा।

बाद में गोल्डी ने उससे माफी मांगी और जल्द शादी का आश्वासन दिया। फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे अलग-अलग होटलों में ले गया और जबरन संबंध बनाए। आरोप है कि 18 अक्टूबर की रात संचालिका घर पर अकेली थी इसी दौरान आरोपी घर आ पहुंचा और जबरन संबंध बनाए। लेकिन अगले दिन से वह उसे नहीं दिखा।

7 नवंबर को संचालिका गोल्डी के बताए पते जूही परमपुरवा हाशमी हॉस्पिटल के पीछे पहुंची तो गोल्डी का नाम इमरान होने की जानकारी मिली। पीड़िता के मुताबिक गोल्डी उर्फ इमरान के भाई गुड्डू ने बताया कि वह विवाहित है। इस बीच गोल्डी भी वहां आ पहुंचा और जातिसूचक गालियां दीं।

आरोपी ने चौकी इंचार्ज से पहचान होने की बात बताई और झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। तब से आरोपी पार्लर संचालिका को फोन पर धमका रहा। पीड़िता के मुताबिक थाने पर शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्थखा हरीश चंद्र को घटना की जानकारी दी। जिनके आदेश पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी व एसीएसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के धार्मिक स्थलों में विस्फोट की साजिश रच रहा था आतंकी कमरूज्जमा: ATS ने 2018 में किया था गिरफ्तार