यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू, अधिसूचना जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 16 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे शीतकालीन सत्र को संबोधित करेंगी। यह इस वर्ष का तीसरा सत्र होगा। शीतकालीन सत्र के संबंध में एक अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई।
शीतकालीन सत्र में खासकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संभल हिंसा को लेकर हंगामा होने के आसार हैं। इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयक और अध्यादेश जारी किए जा सकते हैं। सत्र के दौरान विपक्ष संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा और इसके बाद वहां उनके नेताओं को जाने से रोकने का मुद्दा उठाकर हंगामा खड़ा कर सकता है। इस मुद्दे पर विधानभवन के बाहर भी विपक्ष के प्रदर्शन किए जाने की आशंका है।
ये भी पढ़ें- लखनऊः शिव योग में मनाया जाएगा श्रीराम का विवाहोत्सव
