लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में पहुंचा अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़कर झील में छोड़ा

लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में पहुंचा अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़कर झील में छोड़ा

लखीमपुर खीरी/सिंगाही, अमृत विचार: दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन की बेलरायां रेंज की नौरंगाबाद बीट में एक गन्ने के खेत में बड़ा अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया।  सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

मंगलवार को ग्रामीण गन्ने के खेतों की तरफ गए थे। इसी बीच उनकी नजर नौरंगाबाद के निकट एक गन्ने के खेत में घूम रहे अजगर पर पड़ी। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने इसकी खबर वन क्षेत्राधिकारी नार्थ बेलरायां को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे बथुआ बीट के वाचर हकीमुद्दीन व अख्तियार अली ने अजगर को पड़कर नींबुआ झील में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत