कानपुर के बिधनू में अधेड़ की पत्थर से कुचलकर हत्या: कुएं में फेंका शव, कल शाम से थे लापता, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के ग्राम कठुई में अधेड़ की मंगलवार को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
कठुई के रहने वाले सरोज कुमार सोमवार की शाम लगभग सात बजे से गायब थे। देर रात तक घर न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कही कुछ पता नहीं चल सका। अगली सुबह खून से सना शव मिला।
इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे शव को कुएं से बाहर निकाला। बाहर निकलने पर उसके चेहरे पर ईंट से प्रहार के निशान दिखे। पुलिस ने मौके पर खून से सना पत्थर भी बरामद किया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।