बदायूं: गूगल मैप को भी भेजा नोटिस...पुल हादसे पर सात दिन में मांगा जवाब
गूगल आईडी पर भेजा नोटिस, रामगंगा के पुल से गिरकर गई थी तीन युवकों की जान
बदायूं, अमृत विचार। दातागंज से फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित रामगंगा पुल से गिरकर तीन युवकों की मौत के मामले में पुलिस को गूगल मैप का कार्यालय नहीं मिला। गूगल के हेल्पलाइन नंबर से गूगल मैप की शिकायत दर्ज करने की आईडी मिली। पुलिस ने उस आईडी पर नोटिस भेजकर कुछ बिंदुओं पर सूचना मांगी है। इसमें पुल पर रास्ता न होने के बाद भी गूगल मैप पर रास्ता दिखाने, हादसे के लिए जिम्मेदार गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक का नाम आदि के बारे में पूछकर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के दो एई और दो जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
फरीदपुर मार्ग पर गांव मुड़ा के पास रामगंगा के पुल से गिरकर 24 नवंबर को कार सवार फर्रुखाबाद विवेक सिंह चौहान, उनके भाई कौशल सिंह चौहान उर्फ नितिन और जिला मैनपुरी निवासी कार चालक अमित सिंह मौत हो गई थी। वह तीनों युवक गूगल मैप पर रास्ता देखते हुए गाजियाबाद से फरीदपुर जा रहे थे। गूगल मैप पर रास्ता सही दिखा रहा था और पुल अधूरा था। इस वजह से हादसा हुआ। साल 2023 में रामगंगा में आई बाढ़ की वजह से पुल का एप्रोच मार्ग बह गया था। इसके चलते लोक निर्माण विभाग ने पुल पर दीवार बनाकर आवागमन रोकने का प्रयास किया था, लेकिन पास के गांव के कुछ शरारती तत्वों ने अपनी सुविधा, पुल पर घूमने व बैठने के लिए दीवार बीच में से तोड़ दी थी। हादसे के बाद दातागंज के नायब तहसीलदार छविराम की तहरीर पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ व अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय व महाराज सिंह के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। नायब तहसीलदार ने अपनी जांच में गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंध को भी हादसे का जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय प्रबंधक का नाम मुकदमा में शामिल करने की तैयारी चल ही है, लेकिन अभी तक पुलिस गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक के बारे में पता नहीं कर सकी है। न ही गूगल मैप का कार्यालय मिला है। इसके चलते पुलिस ने गूगल की कंप्लेंट आईडी तलाशी। इसपर नोटिस भेजकर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि अगर मेल का जवाब नहीं आता है तो पुलिस गूगल मैप के गुरुग्राम कार्यालय जाकर नोटिस तामील कराएगी।
हादसे के बाद गूगल मैप ने रूट में किया बदलाव
कार सवार तीनों युवक जल्द फरीदपुर पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते हुए आगे बढ़ रहे थे। गूगल मैप पर रास्ता सही बताने पर वह चलते जा रहे थे, लेकिन आगे पुल टूटा होने से हादसा हो गया और तीनों की मौत हो गई। डीएम निधि श्रीवास्तव के निर्देश पर जांच हुई। नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक को जिम्मेदार बताया। इसके बाद गूगल मैप ने भी रूट में बदलाव कर दिया। हादसे के बाद मार्ग आगे अवरुद्ध बताया गया लेकिन हादसे के चलते पुलिस क्षेत्रीय प्रबंधक का नाम रिपोर्ट में जांच शामिल करेगी।