रायबरेली: कारागार अधीक्षक ने बंदी सुरक्षाकर्मी को किया निलंबित, जानें पूरा मामला
रायबरेली। रायबरेली जिला कारागार में कैदी द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में कारागार अधीक्षक ने बंदियों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने को लेकर एक बंदी सुरक्षा कर्मी को निलंबित किया है।
जिला कारागार के जेलर हिमांशु रौतेला ने रविवार को बताया कि बीते दिनों जिला कारागार में निरुद्ध बंदी द्वारा फांसी लगाकर जान दिए जाने के मामले में दो बंदी सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कर्मी अनुज राजवंशी को निलंबित किया गया है जब कि दूसरे कर्मी हेड वार्डर कमलेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।जेलर ने बताया कि यह कार्रवाई लखनऊ स्थित वरिष्ठ अधीक्षक ने की है।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को एक विचाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बंदी का नाम वारिस राइन (28) था, जो पत्नी की हत्या के आरोप में वर्ष 2019 से जेल में बंद था। जेल सूत्रों के मुताबिक, वारिस ने आत्महत्या से पहले अपने पिता से फोन पर बात की थी। बातचीत में जमानत बार-बार खारिज होने की बात ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने मौत को गले लगा लिया।
जेलर के मुताबिक दोनो बंदी सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है जिसके कारण बंदी को अकेले जाने का मौका मिला था।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से किया इनकार, जानें क्या कहा....