कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आने से दंपति की मौत: बेटी के घर फफूंद मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे...

कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आने से दंपति की मौत: बेटी के घर फफूंद मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे...

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थानाक्षेत्र के अंबियापुर स्टेशन पर रविवार सुबह करीब आठ बजे यात्री टिकट लेकर पैसेंजर गाड़ी पकड़ने जा रहे वृद्ध दंपति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले में जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक अंबियापुर गांव के रहने वाले वृद्ध दंपति गोपी पुत्र घसीटे उम्र 58 वर्ष व उनकी पत्नी शिवदेवी उम्र 55 वर्ष अपनी बेटी के यहां मांगलिक कार्यक्रम के शामिल होने के लिए औरैया के दौलतपुर फफूंद जा रही थी। सुबह करीब आठ बजे अंबियापुर स्टेशन की टिकट खिड़की से यात्रा टिकट लेकर पैदल पुल ना होने पर प्लेटफार्म नंबर 3/4 पर आ रही थी।

कानपुर इटावा पैसेंजर को पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ही दिल्ली बरौनी क्लोन स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी लगते ही यात्रियों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी लगते ही बेटे अमर सिंह व रमेश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। स्टेशन मास्टर अंबियापुर ने हादसे की सूचना जीआरपी झींझक को दी है। सूचना पर पहुंचे जीआरपी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अंबियापुर रेलवे स्टेशन पर पैदल पुल ना होने पर अक्सर होते हादसे

दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर स्थित अंबियापुर स्टेशन पर टिकट लेकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए कोई पैदल पुल नहीं है जबकि अंबियापुर स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक अप डाउन सवारी गाड़ियों का ठहराव होता है। जिस कारण यहां पर अक्सर ऐसे हादसे होते है। 

आसपास के ग्रामीण इलाकों से जाने वाले दैनिक यात्रियों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार रेलवे प्रशासन से ऊपर गामी पैदल पुल की मांग की। रेलवे अधिकारी हादसों से सबक न लेकर मामले को डीएफसीसी व रेलवे के अधिकारी एक दूसरे का कार्य क्षेत्र बता कर मामले को अटका देते है। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश है।

ये भी पढ़ें- कानपुर देहात में लोडर ने मां-बेटे को कुचला: दोनों की मौत, घटना से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची