गोंडा: अस्पताल में किया लाखों का गबन, पकड़े जाने के डर से फाइल लेकर हुए फरार, फार्मासिस्ट समेत तीन पर एफआईआर

गोंडा: अस्पताल में किया लाखों का गबन, पकड़े जाने के डर से फाइल लेकर हुए फरार, फार्मासिस्ट समेत तीन पर एफआईआर

गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के ददुआ बाजार में संचालित लक्ष्मी किरण हॉस्पिटल में कार्यरत फार्मासिस्ट ने दो अन्य स्टाफ के साथ मिलकर अस्पताल के हिसाब किताब में जमकर हेरफेर की और लाखों रुपए का गबन कर डाला।  आशंका होने पर जब डॉक्टर ने अस्पताल के फाइलों को चेक किया तो मामले की जानकारी हुई। 

वहीं पकड़े जाने के डर से दोनों कर्मचारी फाइलों को गायब कर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने फार्मासिस्ट लक्ष्मी नारायण चौहान निवासी भार्गव कॉलोनी कोतवाली नगर व स्टाफ अभिषेक यादव निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी, चोरी व गबन की एफआईआर दर्ज की है। 

थाना कोतवाली नगर के बडगांव क्षेत्र के ददुआ बाजार के रहने वाले डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा किरण हॉस्पिटल के संचालक हैं। डॉ मनोज का कहना है कि उनके अस्पताल में कोतवाली नगर के भार्गव कॉलोनी के रहने वाले लक्ष्मी नारायण चौहान फार्मासिस्ट के पद पर कार्य करते थे। 

वहीं कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर का रहने वाला अभिषेक यादव भी अस्पताल का कर्मचारी था। डॉक्टर का आरोप है कि दोनों ने अस्पताल के फाइलों, प्रपत्रों और रुपए पैसों के हिसाब किताब में जमकर हेराफेरी की और लाखों रुपए का गबन कर डाला। 

डॉक्टर ने बताया कि जब उन्हें कुछ पुराने फाइलों की आवश्यकता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि जनवरी 2023 से जून 2023 तक की काफी फाइल व प्रपत्र गायब हैं। जो फाइलें मिली भी उनमें पैसों की हेराफेरी और वित्तीय अनियमितता साफ दिखाई दे रही थी। इस संबंध में जब उन्होंने लक्ष्मी नारायण चौहान व अभिषेक यादव से पूछताछ की तो दोनों अस्पताल की फाइलों को गायब कर 8 अप्रैल 2024 को अस्पताल छोड़कर गायब हो गए। 

पीड़ित डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने फार्मासिस्ट लक्ष्मी नारायण चौहान, स्टाफ अभिषेक यादव व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गबन, चोरी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से किया इनकार, जानें क्या कहा....

ताजा समाचार