केजरीवाल ने कहा- कार्रवाई की उम्मीद में उठाया कानून-व्यवस्था का मुद्दा, लेकिन मुझ पर ही करा दिया गया हमला
नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शनिवार (30 नवंबर) को मालवीय नगर में उनकी पदयात्रा के दौरान उन पर हमला कराया गया। वहीं भाजपा ने केजरीवाल के आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझ पर फेंका गया तरल पदार्थ हानि रहित था, लेकिन यह खतरनाक हो सकता था। पिछले 35 दिन में मुझ पर हुआ यह तीसरा हमला है।" केजरीवाल ने ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की भी आलोचना की, जिन्होंने पहले गैंगस्टरों द्वारा जबरन वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
‘आप’ प्रमुख ने कहा, "अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय वे हमारे विधायकों को निशाना बना रहे हैं।" उन्होंने दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए असली अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में शनिवार को केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर कोई तरल पदार्थ फेंक दिया था। ‘आप’ नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा बेईमानी का सहारा ले रही है, क्योंकि उसे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार का डर है।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से किया इनकार, जानें क्या कहा....