Bareilly: यातायात माह में जमकर कटे चालान, 2.68 करोड़ का शमन शुल्क जमा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: यातायात माह के दौरान पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के साथ नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले 29,337 वाहन चालकों का चालान किया। ट्रैफिक पुलिस ने 2.68 करोड़ का शमन शुल्क जमा कराया।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने यातायात माह के समापन पर पुलिस लाइन सभागार में प्रतिस्पर्धा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट वालों के 23598, ड्रंक एंड ड्राइव में 111, बिना शीट बेल्ट 433, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाते 59, रांग साइड चलने पर 515, स्टंट बाइकिंग पर 13, तीन सवारी बैठाकर चलने पर 589 और तेज रफ्तार पर 1118 चालकों का चालान किया। वहीं, यातायात माह के दौरान एनसीसीसी और एनएसएस और 99 स्कूल-कॉलेजों में यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए 10495 छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। 12 नुक्कड नाटक के साथ-25 संगोष्ठी, 23 निबंध, 16 चित्रकला और 17 क्विज प्रतियोगिता कराई। एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

कविता में नैतिक चन्द्र प्रथम, रहनुमा द्वितीय और अवंतिका सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। निबंध में सौर्य प्रताप सिंह प्रथम, सोनिया आर्य द्वितीय और सारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में देवांश गोस्वामी प्रथम, तान्या द्वितीय और माही आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में अंशिका प्रथम, प्रार्थना सक्सेना द्वितीय और रिद्धि सक्सेना तृतीय स्थान पर रहीं।

वाद-विवाद में अकुल सक्सेना प्रथम, पुष्टी द्वितीय और तेजश तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, एसएसपी ने टीएसआई विनीत कुमार, मनीष कुमार दुबे, लखीमचन्द्र, देव कुमार शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, टीएसआई कपिल कुमार राघव, एचसी कुंवरपाल सिंह, एचसी प्रशान्त कुमार, एचसी गोपाल सिंह, सिपाही अनुज कुमार, सिपाही शहाबुद्दीन और सिपाही संदीप कुमार को सम्मानित किए।

1 से 30 नवंबर तक यातायात माह चलाया गया, जिसमें अच्छा कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और प्रतियोगी छात्राओं को सम्मानित किया गया- अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अस्पताल का कारनामा...करना था ट्यूमर का ऑपरेशन मगर डॉक्टरों ने तो आंत ही निकाल दी

संबंधित समाचार