Lucknow: 600 रुपए के लिए होटल मैनेजर के मंगेतर को मारी चाकू, हालत गंभीर
लखनऊ, अमृत विचार: गोमतीनगर विस्तार स्थित होटल विरासत इन के पूर्व वेटर ने वेतन बकाए के 600 रुपये न मिलने पर मैनेजर के मंगेतर पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खरगापुर के लोधीबाजार निवासी पल्लवी सिंह होटल विरासत इन में मैनेजर है। शुक्रवार को पल्लवी से मिलने के लिए मंगेतर अपूर्व सिंह होटल आया था। रात करीब 11 बजे एक माह पहले नौकरी छोड़ चुका वेटर आकाश वर्मा भाई रितेश के साथ होटल पहुंचा। आकाश ने मैनेजर से वेतन के बचे हुए 600 रुपये देने के लिए कहा। पल्लवी ने बिना होटल संचालक से बात किए रुपये देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी आकाश और रितेश गाली गलौज करने लगे। पल्लवी से अभद्रता होते देख अपूर्व सिंह ने आकाश को मना किया। इसपर आरोपी बात करने के बहाने से अपूर्व को किचन में लेकर चले गए। जहां रितेश ने अपूर्व को पकड़ा। वहीं आकाश ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपूर्व के पेट में चाकू घोंप दिया।
मैनेजर ने मदद के लिए शोर मचाया। चीख पुकार होने पर आकाश और रितेश मौके से भाग गए। साथियों की मदद से अपूर्व को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि शनिवार को आकाश और उसके भाई रितेश को चाकू के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ेः किसान करेंगे 10 दिसंबर को अनिश्वितकालीन आंदोलन, बजाज भवन पर महापंचायत का ऐलान