शाहजहांपुर: 2632 क्विंटल उपज से कौशल को प्रदेश में मिला पहला स्थान, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों ने दी बधाई
शाहजहांपुर, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग ने राज्य गन्ना प्रतियोगिता 2023-24 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिले के प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा ने 2632 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। सरकार की ओर से उन्हें 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है। इसी तरह विभिन्न वर्गों में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा उपज लेने वाले कुल सात किसानों ने प्रथम स्थान हासिल कर 51-51 हजार रुपये का पुरस्कार जीता है। जबकि 14 किसानों ने द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीता है। इस तरह कुल 21 किसानों ने प्रदेश स्तरीय पुरस्कार जीता है।
गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। आयुक्त गन्ना एवं चीनी उप्र ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन यथा शीघ्र पौधा, पेड़ी सामान्य पौधा, ड्रिप विधि से सिंचाई, युवा गन्ना किसान संवर्ग (पौधा व पेड़ी) संवर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदेश भर से कुल 2251 आवेदन आए। विभाग की ओर से नामित कटाई अधिकारियों से प्राप्त परिणामों के आधार पर कृषकों को विजयी घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र पौधा संवर्ग में कौशल मिश्रा पुत्र हरिसरन लाल निवासी ग्राम कुर्रिया ढोंढो जनपद शाहजहांपुर ने 2632 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कोसा 13235 प्रजाति का गन्ना उगाया है। वहीं सिकंदर सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी ग्राम चौगानपुर जिला लखीमपुर ने द्वितीय व हिमांशु नाथ सिंह पुत्र आदित्यनाथ सिंह सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को 51,000 रुपये नकद बतौर पुरस्कार दिए जाते हैं।
जबकि द्वितीय पुरस्कार विजेता को 31,000 और तृतीय विजेता को 21, 000 की धनराशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। घोषित परिणामों के अनुसार पेड़ी संवर्ग में कालूराम जिला मुजफ्फरनगर ने प्रथम, मो. यामीन पुत्र मो. यासीन निवासी मुजफ्फरनगर ने द्वितीय, रामबीर पुत्र सुरेशपाल सिंह मुजफ्फरनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। सामान्य पौधा संवर्ग में गिरीश कुमार पुत्र अमर सिंह जिला बुलंदशहर ने प्रथम, रामकल्प पुत्र शिव बालक द्वितीय, इंद्राशन सिंह पुत्र राम निहोरा जिला कुशीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्रिप विधि से सिंचाई पौधा संवर्ग में नीरज कुमार पुत्र ओंकार सिंह जिला बुलंदशहर ने प्रथम, तेज सिंह पुत्र महावीर सिंह जिला मुजफ्फरनगर द्वितीय, कृष्ण प्रसाद पुत्र रामफेर जिला बस्ती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ड्रिप विधि से सिंचाई पेड़ी संवर्ग में विपिन कुमार पुत्र नरेंद्र जिला-मुजफ्फरनगर ने प्रथम, खचेडू पुत्र सुमेरा निवासी जिला मेरठ ने द्वितीय, नरेंद्र सिंह पुत्र चतर सिंह जिला बुलंदशहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार युवा गन्ना किसान संवर्ग पौधा के अन्तर्गत राजीव यादव पुत्र जयचंद जिला बुलंदशहर ने प्रथम, नरेंद्र पुत्र अजीत, जिला मुजफ्फरनगर द्वितीय, मोहित कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह जिला सहारनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
युवा गन्ना किसान संवर्ग पेड़ी के अन्तर्गत पंकज शर्मा पुत्र कुंवर पाल शर्मा जिला बुलंदशहर ने प्रथम, अक्षय सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह जिला मुजफ्फरनगर ने द्वितीय, सौरभ कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी जिला मेरठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गन्ना आयुक्त ने बताया कि राज्य गन्ना प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज को बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों में स्वस्थ प्रतियोगी भावना का संचार कर उपज बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा कायम करना है।
केंद्रीय व राज्य मंत्री ने दी बधाई
कौशल मिश्रा को प्रदेश में गन्ना उत्पादन में पहला स्थान मिलने पर केंद्रीय व राज्य मंत्रियों ने बधाई दी है। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास विभाग लक्ष्मी नारायण चौधरी, उप गन्ना आयुक्त बरेली, उप गन्ना आयुक्त लखनऊ, जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर जितेंद्र कुमार मिश्र, डीसीओ पीलीभीत विनीत मिश्र, भूपेंद्र सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। शुक्रवार को कौशल मिश्रा ने गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण से उनके आवास पर लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान गन्ना मंत्री ने उनकी हौसला अफजाई की।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मादक पदार्थ तस्करी मामले में तीन को 10-10 साल का कारावास