स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप: फाइनल में पहुंचे अवनि और श्रेया
लखनऊ, अमृत विचार: गाजियाबाद के अवनि त्रिपाठी और आगरा की श्रेया अग्रवाल ने स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अवनि ने गाजियाबाद की यशिका त्रिपाठी को 11-7, 6-11, 11-9, 11-4 और श्रेया ने गाजियाबाद की अनिका गुप्ता को 7-11, 12-10, 3-11, 11-8, 11-9 से हराया।
यूपी टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही प्रतियोगिता के पुरुष एकल में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा ने गाजियाबाद के अरविंद चौधरी को 13-11, 8-11, 11-9, 11-8, 11-8 को हराया। बरेली के कार्तिकेय सिंह ने इटावा के सुब्रतराज वर्मा को 9-11, 11-7, 11-9, 11-9, लखनऊ के आशुतोष कुमार सिंह ने आगरा के मौलिक चतुर्वेदी को 11-7, 10-12, 8-11, 11-3 और कानपुर के सत्यम गिरी गुप्ता ने गौतमबुद्धनगर के श्रीधर जोशी को 22-20, 11-6, 8-11, 9-11, 11-4 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालिका क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गाजियाबाद की सुहानी महाजन ने आगरा की वन्या बंसल को 11-6, 11-8, 11-6, गाजियाबाद की अंशिका गुप्ता ने गौतमबुद्धनगर की सारा को 11-2, 11-2, 11-8, गाजियाबाद की अवनि त्रिपाठी ने लखनऊ की स्वास्ति चंद्रा को 11-9, 11-8, 11-3 और गाजियाबाद की दिशा ने वाराणसी की अनोखी को 13-11, 11-6, 6-11, 11-6 से पराजित किया।
यह भी पढ़ेः लखनऊ में बनेंगे 34 नए विद्युत उपकेंद्रः 28 जगह भूमि चिह्नित, 9 के लिए भूमि की तलाश जारी