Bareilly: बीडीए की टीम से हाथापाई, शोरूम करने पहुंची थी सील

Bareilly: बीडीए की टीम से हाथापाई, शोरूम करने पहुंची थी सील

बरेली, अमृत विचार: प्रभात नगर में शनिवार को शोरूम को दोबारा सील करने के दौरान बीडीए के अधिकारियों और व्यापारी नेताओं में जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। व्यापारियों ने हंगामा करते हुए बीडीए की टीम को दौड़ा लिया और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। मेयर डाॅ. उमेश गौतम भी व्यापारियों के समर्थन में पहुंचे।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बीडीए अवैध निर्माण रोकने की जगह चलते हुए शोरूम बंद करवा देता है। इस मामले में व्यापारी रोहित शौरी ने थाना प्रेमनगर में दी तहरीर दी है। वहीं बीडीए की टीम ने हाथापाई का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

प्रभात नगर में जॉकी के शोरूम के प्रॉपर्टी मालिक और किरायेदार शोरूम संचालक पर सील तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज करने के विरोध में शनिवार को व्यापािरयों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। काफी संख्या में व्यापारियों ने शोरूम के बाहर धरना देकर बीडीए के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और टीम को दौड़ा लिया। व्यापारियों के समर्थन में पहुंचे मेयर डाॅ. उमेश गौतम को व्यापारियों ने बताया कि बीडीए के अधिकारी और कर्मचारी अवैध वसूली करते हैं। 

शोरूम के मालिक से भी 50 हजार रुपये की मांग की गई लेकिन न देने पर शोरूम को सील कर दिया गया है। कुछ ही देर में बीडीए की टीम और व्यापारियों की नोकझोंक के दौरान मामला हाथापाई तक पहुंच गया। धीरे- धीरे कई व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। प्रेमनगर पुलिस समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। व्यापारी रोहित शौरी की ओर से प्रेमनगर थाने में बीडीए के एई अनिल कुमार, जेई रमन, कर्मचारी वीरेंद्र सिंह सहित 20 से 25 लोगों पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने, दुकान के अंदर घुसकर गल्ले से पांच हजार रुपये निकालने, धमकी देने के आरोप में तहरीर दी गई है।

बीडीए ने अवर अभियंता ने शुक्रवार को रोहित शौरी और कृष्णा सक्सेना ने सील तोड़कर प्रतिष्ठान दोबारा खोलने और अवैध निर्माण करने की प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में शनिवार को बीडीए की टीम फिर से सील लगाने पहुंची तो हंगामा हुआ। बीडीए के अनुसार 29 जुलाई को भवन सील किया गया था लेकिन 27 नवंबर को जब टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया तो सील क्षतिग्रस्त मिली।

व्यापारी नेता समेत सात पर काम में बाधा डालने की तहरीर
अब बीडीए के अधिकारी भी हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी में हैं। हंगामे का वीडियो बनाकर लखनऊ में अफसरों को भेजा गया है। इसके अलावा कमिश्नर, डीएम, एसएसपी को भी जानकारी दी गई। वीडियो में व्यापारियों और बीडीए के सुपरवाइजर वीरेंद्र सिंह के साथ नोकझोंक होती दिख रही है। उच्चाधिकारियों को जानकारी दी कि सुबह 10:50 बजे प्राधिकरण की टीम मौके पर गई थी और फिर से भवन सील करने पर रोहित शौरी ने फोन कर मेयर उमेश गौतम और 30 से 40 लोगों को मौके पर बुला लिया गया।

टीम के साथ गालीगलौज की और सील नहीं करने दिया। शाम को अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई की चर्चा की। बरेली विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने व्यापारी नेता रोहित शौरी, पिंकी बक्शी, विशाल मल्होत्रा, मनोज अरोड़ा, मनु बक्शी, शोभित सक्सेना, अनिल अग्रवाल सहित अन्य अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की तहरीर दी है। थाना प्रभारी प्रेमनगर आशुतोष कुमार रघुवंशी ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण की ओर से दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीलिंग की कार्रवाई की थी लेकिन इसे तोड़ दिया गया। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी- मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष बीडीए।

व्यापारियों का उत्पीड़न के बर्दाश्त नहीं होगा: मेयर
मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने बताया कि व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीडीए ने गुंडों को शोरूम पर भेजा था। ऐसे करना गलत है। जब मुकदमा दर्ज हो गया था तो जांच करने पुलिस जाती है। वहां महिला कर्मचारी भी काम करती हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अफसरों पर भ्रष्टाचार समेत लगे कई आरोप, सांसद छत्रपाल गंगवार ने जताई नाराजगी

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025 : स्क्रैप से तैयार हो रहा शिवालय पार्क,बनेगा आकर्षण का केंद्र
लखीमपुर खीरी: गालियां देने से मना किया तो दुकानदार को दौड़ाकर पीटा, पथराव भी किया...
लाखों जिंदगियां बचा उत्तर भारत का सबसे बड़ा सेंटर बना ट्रामा... हर साल 1 लाख से अधिक मरीजों का होता इलाज
Barabanki News : पेंशन भोगियों ने सांसद को सौंपा समस्याओं का चार सूत्री मांगपत्र
कानपुर में जमीन हड़पने के मामले में भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे समेत छह पर FIR: इनको भी किया गया नामजद
IND vs AUS PM XI : अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश को छह विकेट से हराया, शुभमन गिल-हर्षित राणा रहे जीत के हीरो