Sambhal Violence : संभल हिंसा जांच के लिए पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
संभल। संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम जामा मस्जिद पहुंच गई है। टीम के तीन सदस्य हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा और यूपी के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन और रिटायर्ड प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद हैं। न्यायिक आयोग दो महीने में जांच पूरी करके योगी सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा। टीम सबसे पहले हिंसा प्रभावित इलाके जामा मस्जिद पहुंची। अभी यहां का दौरा कर रही है। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसपी टीम के साथ हैं। कमिश्नर ऑन्जनेय कुमार सिंह ने कहा- टीम को सुरक्षा देने हमारा काम है। बाकी, टीम क्या करेगी, कैसे करेगी यह अभी क्लीयर नहीं है।
#SambhalViolence : संभल हिंसा जांच के लिए पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात @myogiadityanath @myogioffice @Uppolice @samajwadiparty @sambhalpolice @moradabadpolice @DmSambhal @Comm_Moradabad #SambhalJamaMasjid pic.twitter.com/UHRsbVN1dE
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 1, 2024
संभल में न्यायिक आयोग की टीम ने हिंसा मामले की जांच पड़ताल कोतवाली से पैदल ही शुरू की और हिंसा वाले क्षेत्र में पहुंची। उन्हें एसपी-डीएम बता रहे हैं उस दिन क्या-क्या हुआ था? डीआईजी और कमिश्नर भी आयोग के सदस्यों को समझ रहे हैं कि उस दिन कहां से पथराव हुआ और कहां टकराव हुआ।
ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : एएसआई ने कहा-जामा मस्जिद में अवैध निर्माण कर बदला गया स्वरूप