Sambhal Violence : हिंसा में भीड़ को उकसाने वालों के चेहरे आए सामने, नारे लगाकर भीड़ को बढ़ा रहे थे आगे...प्रशासन ने CCTV वीडियो किया जारी
संभल में हिंसा के दिन का सीसीटीवी फुटेज जिसमें कुछ लोग भीड़ को आगे जाने का इशारा करते दिख रहे हैं।
संभल, अमृत विचार। संभल में एक सप्ताह पहले जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई के दौरान बाहर हुए बवाल के दौरान उपद्रवी भीड़ ने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर सबूत मिटाने का प्रयास किया लेकिन इन कैमरों की डीबीआर से उपद्रवियों की हरकतें सामने आ रही हैं। शनिवार को पुलिस को हिंसा के समय का एक सीसीटीवी वीडियो मिला, जिसमें पहली बार भीड़ को उकसाने वालों के चेहरे सामने आए हैं। यह लोग हाथ से भीड़ को आगे बढ़ने का निर्देश देने के साथ ही नारे भी लगा रहे हैं।
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे का विरोध करते हुए भीड़ द्वारा पथराव, फायरिंग व आगजनी की घटना में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर सबसे कारगर साबित हो रही हैं। सीसीटीवी की फुटेज से ही भीड़ में शामिल व्यक्ति द्वारा हाथ में तमंचा लेकर फायर करने का फुटेज सामने आया तो कई उपद्रवियों के चेहरे भी पहचाने गए। शनिवार को प्रशासन ने हिंसा के समय का एक और वीडियो जारी किया है।
यह वीडियो 24 नवंबर को सुबह 8.56 बजे का बताया जा रहा है। 1 मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस पर पथराव कर रही भीड़ के पिछले हिस्से में कुछ लोग उकसाकर भीड़ को आगे बढ़ने के लिए कह रहे हैं। यह लोग हाथ उठाकर नारे लगाते वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके बाद पीछे को मुंह कर भीड़ को हाथ से आगे बढ़ने का इशारा कर रहे हैं।
पुलिस इस वीडियो को बवाल का अहम सबूत मान रही है। हिंसा के समय ही पुलिस अधीक्षक ने मौके से पकड़े गए युवकों से सवाल किया था कि बताओ किसके कहने पर यह सब किया। उन युवकों ने जवाब नहीं दिया लेकिन इस सीसीटीवी वीडियो से पुलिस के सवाल का जवाब मिलता नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यह वीडियो उपद्रव का सच उजागर करने के लिए अहम सबूत है। इसमें कई लोग भीड़ को उकसाकर आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : एएसआई ने कहा-जामा मस्जिद में अवैध निर्माण कर बदला गया स्वरूप