Cyclone Fengal: चक्रवात ‘फेंगल’ पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

Cyclone Fengal: चक्रवात ‘फेंगल’ पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

चेन्नई। पुडुचेरी के निकट शनिवार को पहुंचा चक्रवात ‘फेंगल’ केंद्र शासित प्रदेश के पास स्थिर बना हुआ है और अगले तीन घंटे में इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर निलंबित हवाई सेवाएं शनिवार आधी रात के बाद फिर से शुरू हो गईं लेकिन कई उड़ानें रद्द कर दी गईं या उनमें देर हुई।

आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन ने रविवार सुबह साढ़े सात बजे ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पुडुचेरी में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि चक्रवात ‘फेंगल’ ने शनिवार शाम साढ़े पांच बजे पुडुचेरी के पास पहुंचना शुरू किया था और ‘‘रात साढ़े 10 बजे से रात साढ़े 11 बजे के बीच’’ यह प्रक्रिया पूरी हुई। यह अब पुडुचेरी के करीब है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर उत्तर तटीय तमिलनाडु तथा पुडुचेरी पर एक गहरे दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है।’’ 

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के मैलम में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक 50 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पुडुचेरी में 46 सेंटीमीटर बारिश हुई। पुडुचेरी में हुई यह सबसे अधिक बारिश है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर 2004 को केंद्र शासित प्रदेश में 21 सेमी बारिश हुई थी।

यह भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 20 विशेष ड्रोन 24 घंटे करेंगे निगरानी 

 

ताजा समाचार

Kanpur: अगले हफ्ते से संवरने लगेगा रूमा औद्योगिक क्षेत्र, कंपनी का हुआ चयन, लगेंगे AI आधारित सीसीटीवी कैमरे, बनेगा एकीकृत कंट्रोल रूम
परिवार के महत्व पर बोले मोहन भागवत- जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गई तो समाज नष्ट हो जाएगा
शाहजहांपुर: पुवायां पुलिस ने जुआ खेलते 11 लोगों को किया गिरफ्तार, 2 लाख से ज्यादा रुपए बरामद
उन्नाव में इंजन की चिंगारी से लगी आग: चार दुकानें जलकर खाक, पिता-पुत्र झुलसे, लाखों का सामान जलकर खाक
VIDEO : हरभजन सिंह-गीता बसरा ने फिटनेस पर साझा किए विचार, बोले- Kiran Dembla की कहानी अविश्वसनीय रूप से प्रेरक है 
रायबरेली: कारागार अधीक्षक ने बंदी सुरक्षाकर्मी को किया निलंबित, जानें पूरा मामला