लखीमपुर खीरी: बंद घर को चोरों ने खंगाला, लाखों का माल उड़ाया 

नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव गौहरपुर का मामला, गृह स्वामी परिवार के साथ गए थे वृंदावन धाम

लखीमपुर खीरी: बंद घर को चोरों ने खंगाला, लाखों का माल उड़ाया 

बेहजम, अमृत विचार। पुलिस के चाक चौबंद रात्रि गश्त के दावों को धता बताते हुए चोरों ने नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव गौहरपुर के एक बंद घर को निशाना बनाकर शुक्रवार रात खंगाल लिया। चोर छत पर खुले जाल से अंदर घुसे और दो कमरों व उनमें रखी अलमारी आदि का लॉक तोड़कर लाखों का माल लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने गहनता से जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। बताते हैं कि फोरेंसिक टीम को खुले जाल की सरियों पर खून भी मिला है।
 
लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर स्थित गौहरपुर गांव निवासी संजय शर्मा 26 नवंबर को परिवार के साथ वृंदावन धाम गए थे। इससे उनके घर में ताला पड़ा था। शुक्रवार रात चोरों ने घर में घुसकर कमरों और उनमें रखी अलमारियों के साथ लॉकर के लॉक तोड़कर उसमें रखी नकदी, जेवर आदि पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोस में रह रहे उनके बड़े भाई डॉ. शिवरतन जब मकान के सामने झाड़ू लगाने गए तो गेट का टूटा ताला एवं दरवाजे पर कपड़े पड़े देखकर हैरत में पड़ गए। इस पर उन्होंने घर से चाबी लाकर दरवाजे में लगा सेंट्रल लॉक खोलकर जब घर में दाखिल हुए तो दोनों कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा मिला। डॉ. शिवरतन ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। इस पर पीआरवी के अलावा बेहजम पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर मुआयना किया। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम के अमित अवस्थी ने जांच के लिए साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। फोन पर वार्ता के दौरान संजय शर्मा ने बताया कि अलमारी में करीब 60000 की नकदी और करीब डेढ़ लाख कीमत के जेवर रखे थे। इसके अलावा अन्य कीमती सामान रखा था। 

दो जगह मिले खून के निशान
चोरी की घटना पर संजय शर्मा के घर पहुंची फोरेंसिक टीम को दो जगह खून के निशान भी मिले हैं। इस पर टीम ने खून के सैंपल लेने के साथ दरवाजे पर मिले पैरों व उंगलियों के निशानों की माप नोट की है। अंदेशा लगाया जा रहा  कि घर में घुसते समय या फिर लॉक आदि तोड़ते समय चोट लगने पर खून निकला होगा।  

जानिए क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि गौहरपुर गांव में चोरी की सूचना मिली थी। इस पर घटना स्थाल का मौका मुआयना कर फोरेंसिक टीम बुलवाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की जाएगी।