संभल के हालात हो रहे सामान्य, बाजार खुले तो लौटने लगी रौनक
मुख्य मार्गों के किनारे भी सुबह से रात तक रहा चहल पहल का माहौल
संभल, अमृत विचार। रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई तो अब संभल में हालात सामान्य होने लगे हैं। शनिवार को सुबह से ही बाजार खुले और रौनक का माहौल रहा। लोगों ने भी बाजारों में पहुंचकर खरीदारी की। मुख्य मार्गों के किनारों पर खुली दुकानों पर भी खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। इंटरनेट सेवा सुचारू होने पर सरकारी कार्यालयों में कामकाज हुआ। वहीं जामा मस्जिद के आसपास क्षेत्र और दूसरे हिस्सों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है।
जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर रविवार को हुई हिंसा से बाद से संभल के बाजार में सन्नाटे का माहौल था। इक्का दुक्का दुकानें खुली तो देहात क्षेत्र के लोगों ने संभल शहर का रुख नहीं किया। जो दुकानें खुलती थीं वह भी शाम को सात बजे ही बंद हो जाती थीं। इस बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। कड़ी सुरक्षा एवं निगरानी के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। शहर में शांति एवं अमन का माहौल रहा तो व्यापारियों ने भी दुकानें खोलने का मन बनाया। शनिवार को सुबह से ही बाजारों में व्यापारियों ने दुकानें खोलीं। पुरानी तहसील रोड, टंडन तिराहा, डाकखाना रोड, कोतवाली के सामने, सर्राफा बाजार, चमन सराय मार्ग के बाजार में दुकानें खुलीं। लोग दुकानों पर खरीदारी करते हुए नजर आए। हालात सामान्य होने पर लोगों ने संभल से मुरादाबाद का रुख भी किया। रोडवेज बसों में लोगों की संख्या बढ़ी नजर आई। वहीं जिला अस्पताल में दवा लेने के लिए मरीजों की तादाद भी बढ़ गई। पंजीकरण कक्ष पर सुबह से दोपहर तक मरीजों की मौजूदगी देखी गई।
सरकारी कार्यालयों पर कामकाज को पहुंचे लोग, दिखी चहल पहल
रविवार को हिंसा के बाद से इंटरनेट सेवा बाधित हो गई थी जो शुक्रवार को शाम सुचारू हो पाई। जिसके चलते लोगों ने राहत महसूस की। वहीं शनिवार को सरकारी कार्यालयों में भी इंटरनेट सेवा के सुचारू होने पर कामकाज ने रफ्तार पकड़ी। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी काम में जुटे रहे। लोग भी अपने-अपने काम कराने के लिए सरकारी कार्यालयों तक पहुंचे। नई तहसील कार्यालय पर कई दिनों के बाद रौनक का माहौल नजर आया। एआरटीओ कार्यालय में लोगों ने ड्राईविंग लाइसेंस और वाहनों से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कराई। बिजली विभाग, रजिस्ट्री कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय में भी कामकाज तेजी के साथ शुरू हुआ।

सुरक्षा में पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद
शहर के हालात सामान्य होने लगे, फिर भी पुलिस की सतर्कता बरकरार है। शनिवार को जामा मस्जिद के आसपास क्षेत्र में सुबह से ही पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच निगरानी के इंतजाम भी बरकरार थे। हिंदूपुरा खेड़ा क्षेत्र में भी पुलिस के जवानों की तैनाती रही। इसके अलावा शहर दूसरे हिस्सों में भी पुलिस ड्यूटी पर रही। पुलिस की मुस्तैदी से लोगों को भी सुरक्षा का अहसास हुआ।
