Unnao: तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; ममेरे भाई-बहन की मौत, छात्रा गंभीर रूप से घायल
उन्नाव, अमृत विचार। ममेरी बहन व उसकी सहेली को कालेज से लेकर लौटते समय लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीनों गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवती व उसकी सहेली को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक युवती ने भी दम तोड़ दिया। ममेरे भाई-बहन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
कोतवाली पुरवा क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी विनय त्रिपाठी का 16 वर्षीय बेटा आदर्श इंटर का छात्र था। शनिवार को वह कोतवाली क्षेत्र के असेहरू गांव निवासी अपने मामा जयशंकर की बेटी शुभ्रा पांडेय (20) को डेला मोड़ स्थित सूर्य प्रताप डिग्री कालेज ले गया था। शुभ्रा बीए फाइनल की छात्रा थी और वह फॉर्म भरने कालेज गयी थी।
लौटते समय कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिम टोला निवासी शुभ्रा की सहेली प्रियांशी भी उनके साथ बाइक में बैठ गई। तभी दही-मोहनलाल गंज मार्ग पर असेहरू मोड़ के पास सामने से आये लोडर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। जहां आदर्श को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां शुभ्रा की भी मौत हो गई। वहीं प्रियांशी का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आदर्श की मौत से मां रेनू, भाई सौम्य व शुभ्रा की मौत से पिता जय शंकर पांडेय, मां शशि, भाई शुभम रो-रोकर बेहाल रहे। कोतवाल राकेश गुप्ता ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। आदर्श के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
परिजनों को बंधाया ढांढस
उन्नाव। मृतका शुभ्रा स्थानीय पत्रकार जय शंकर पांडेय की बेटी थी। वहीं मृत युवक उनका भांजा था। दोनों की मौत की खबर पर मीडिया कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। जिला अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता विमल द्विवेदी व हिंदू जागरण मंच के अजय त्रिवेदी व बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों ने भी पहुंचकर ढांढस बंधाया।