कासगंज: यातायात माह में पिछले साल का तोड़ा रिकॉर्ड, 96 लाख से ज्यादा के ऑनलाइन किए चालान
कासगंज, अमृत विचार: यातायात पुलिस ने यातायात माह में शमन शुल्क वसूलने में पिछली वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 96 लाख 56 हजार रुपये के ऑनलाइन चालान किए गए। जिसमें एक लाख 64 हजार 100 रुपए की वसूली की गई है। यातायात माह के समापन पर आयोजित वराह पत्थर मैदान में हुए कार्यक्रम में एएसपी, सीओ ने अभियान में शामिल कर्मचारियों एवं सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया और उनकी पीठ थपथपाई है। यातायात महा का समापन शनिवार को किया गया।
शहर के वराह पत्थर मैदान में हुए कार्यक्रम में एएसपी राजेश भारती, सीओ आंचल सिंह चौहान ने सहभागिता निभाई। इसके अलावा शहर के प्रतिष्ठित लोगों, स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। यातायत माह के समापन पर डीएम मेधा रूपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने यातायत माह सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों एवं व्यापारियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन करने की अपील की।
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि नवंबर के माह में एक महीने के लिए यातायत माह मनाया जाता है। यातायात माह के दौरान पुलिस लोगों को यातायत नियमों के प्रति कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का काम करती है। एसपी ने कहा कि यातयात माह में चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन न करने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाई करती है। उन्होंने बताया कि यातायात माह के अंतर्गत नियमों का पालन न करने वाले सात हजार 582 लोगों के चालान किए। जिनसे 96 लाख 56 हजार रुपये का शमन शुल्क काटा गया है। एआरटीओ आरपी मिश्रा, यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित शहर के गणामान्य नागरिक व व्यापारी मौजूद रहे।
ये हुए चालान-
कुल चालान 7,582
कुल वाहन सीज 28
कुल शमन शुल्क ऑनलाइन 96,56,000
कुल जमा शमन शुल्क ऑनलाइन 1,64,100.00
पेन्डिंग शमन शुल्क 94,91,900.00
आंकड़ों की नजर में-
2022- कुल चालान 5,331-59,75,000.00
2023- कुल चालान 7,221-80,38,400.00
2024 कुल चालान 7,582-96,56000.00
यह भी पढ़ें- कासगंज: दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना गुजरा नगवार तो किया बारातियों पर हमला