Kanpur: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं सुधरी जीटी रोड; गोल चौराहा से रावतपुर तक सड़क खराब, गुरुदेव के बाद चलना भी दूभर

Kanpur: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं सुधरी जीटी रोड; गोल चौराहा से रावतपुर तक सड़क खराब, गुरुदेव के बाद चलना भी दूभर

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक लोक निर्माण विभाग को सड़कें गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था, लेकिन नेशनल हाइवे लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेंगी। शहर से निकली जीटी रोड पर 10 या 20 नहीं, बल्कि पांच किलोमीटर के अंतराल में छोटे व बड़े मिलाकर लगभग 500 से अधिक गड्ढे है। गुरुदेव चौराहा के आगे तो आधी सड़क खराब है। 

अमृत विचार डॉट कॉम की टीम ने शुक्रवार को जीटी रोड का हाल-चाल जाना। जब गोल चौराहा से कल्याणपुर की ओर आगे बढ़े तो गोल चौराहा से लेकर रावतपुर क्रासिंग तक कई जगहों पर सड़क कटी और ऊबड़-खबड़ मिली। फुटपाथ का नामोनिशान तक नहीं दिख रहा था। रावतपुर क्रासिंग से आगे बढ़े तो चौराहे के पास ही सड़क खराब है। गीता नगर क्रासिंग के पास बजरी फैली हुई थी और लाल मिट्टी तक दिखाई दे रही थी। वही पास में ही करीब 5 से 6 गड्ढे थे। 

गीता नगर से आगे बढ़ने पर गुरुदेव चौराहा तक सड़क थोड़ी ठीक थी, लेकिन गुरुदेव चौराहा के जैसे ही आगे बढ़े तीन से पांच फीट के करीब यहां पर दो गड्ढे थे। मेट्रो स्टेशन के पास गड्ढे मिले। मेट्रो स्टेशन पार करने के बाद थोड़ी दूरी आगे बढ़े तो यहां पर डिवाइडर के किनारे बजरी व मिट्टी काफी इकट्ठा थी और करीब आधा किलोमीटर तक सड़क उखड़ी और गड्ढे युक्त थी। विश्वविद्यालय से लौटने पर छोटे व बड़े मिलाकर करीब 15 से 20 गड्ढे थे और गुरुदेव के पास चार बड़े गड्ढे थे। 

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास तो आधी सड़क ही गायब थी, यहां पर पूरे में बजरी फैली हुई थी और सड़क कटी थी और उससे ईंट नजर आ रही थी। गीता नगर क्रासिंग के पास चार से पांच फीट तक के गड्ढे थे। रावतपुर क्रासिंग से लेकर गोलचौराहा तक सड़क खराब होने की वजह से बाइक व स्कूटी वाले डगमगा कर चल रहे थे। 

बारिश में सड़क और बदहाल होगी

प्रतिवर्ष सर्दी के मौसम में बारिश होती है। अगर नेशनल हाइवे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सुध नहीं ली तो बारिश होने पर इस सड़क की हालत और खराब हो जाएगी। ऐसे में हादसे होने की आशंका और अधिक बढ़ जाएगा। कोहरे के कारण सड़क पर गड्ढा नहीं दिखने पर बाइक व स्कूटी सवार हादसाग्रस्त हो सकते हैं। 

बोले लोग 

रुचिरा त्रिपाठी ने बताया कि जीटी रोड पर बाइक से गुजरने पर पहिये डगमगाते हैं, जिसकी वजह से गिरने का डर रहता है। विभाग जल्दी सुध ले और सुधार करवाए। 

जय शुक्ला ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने काफी माह से जीटी रोड खराब है। यहां पर वाहन सवार कई बार गिरते हुए बचते हैं, लेकिन अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ता। 

नितिन चौरसिया ने बताया कि गुरुदेव से कल्याणपुर की ओर चलने पर आधी सड़क काफी दिनों से खराब है। यहां से गुजरने पर वाहन सवार लोगों को काफी संभलकर चलना पड़ता है। 

गोपाल मिश्रा ने बताया कि खराब व गड्ढे युक्त सड़क से गुजरने पर कई बार पीठ व कमर तक में दर्द होने लगता है। जीटी रोड कई माह से खराब है, पता नहीं कब बनेगी।

बोले विधायक 

कैंट के सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने बताया कि सौतेले व्यवहार होने की वजह से क्षेत्र की सड़कों की हालत खराब है। हर माह सड़क की मरम्मत व पैचवर्क कराने के लिए पत्र लिखा जाता है। विधायक निधि से जितना हो सकता है, उतनी सड़कें बनाई जाती हैं। 

कल्याणपुर की भाजपा विधायक नीलिमा कटियार ने बताया कि जीटी रोड सड़क के मरम्मत के संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। तब अधिकारियों ने मरम्मत का आश्वासन दिया था। आश्वासन के बाद कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ, इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कैसे निकालें गंगा से पुल? यह चुनौती आ रही सामने...पीडब्ल्यूडी कर रहा मंथन