गुजरात: अलाव ताप रहीं तीन लड़कियों की मौत, जताई जा रही है यह आशंका

गुजरात: अलाव ताप रहीं तीन लड़कियों की मौत, जताई जा रही है यह आशंका

सूरत। सूरत के औद्योगिक क्षेत्र में खुले मैदान में कूड़ा जलाकर अलाव तापने के दौरान तीन लड़कियों की मौत हो गई। आशंका है कि कूड़ा जलाने से जहरीला धुंआ निकला होगा जिससे उनकी जान चली गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब पीड़िता दुर्गा महंतो (12), अमिता महंतो (14), और अनीता महंतो (8) शुक्रवार शाम को एक अन्य लड़की के साथ अलाव ताप रही थीं। 

पुलिस ने बताया कि यह सभी अलाव के चारों ओर घेरा बनाकर बैठी थीं। सचिन जीआईडीसी-1 के पुलिस निरीक्षक जे.आर. चौधरी ने बताया, ‘‘अलाव तापने के दौरान लड़कियों ने उल्टी करना शुरू कर दिया और बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई।’’ 

उन्होंने बताया कि घटना में जीवित बची लड़की ने पुलिस को बताया कि अन्य तीनों लड़कियों की मौत संदिग्ध जहरीली गैस से हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि जहरीली गैस के कारण तीनों की मौत हुई है।’’ 

सूरत सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केतन नाइक ने बताया कि लड़कियों ने शायद कुछ जलाया होगा, जिससे जहरीला धुआं निकला और वे बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद चीजें स्पष्ट होंगी।’’ 

ये भी पढ़ें- वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से अधिक वाहन जलकर खाक...मची अफरा तफरी

ताजा समाचार

अलीगढ़: खंडहर में बेहोश मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार