शाहजहांपुर: खेत में गड्ढे के अंदर दबे मिले हथियार, जांच करने पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची ढकिया तिवारी

शाहजहांपुर: खेत में गड्ढे के अंदर दबे मिले हथियार, जांच करने पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची ढकिया तिवारी

निगोही/ शाहजहांपुर, अमृत विचार: निगोही के गांव ढकिया तिवारी में छह नवंबर को खेत में गड्ढे के अंदर दबे मिले जंक लगे हथियारों की जांच के लिए राजस्व विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच राजस्व विभाग लखनऊ सहायक अधीक्षक डॉ. महेंद्रपाल सिंह, इंजीनियर पंकज तिवारी निगोही थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान व पुलिस टीम के साथ ढकिया तिवारी पहुंचे और उस स्थान को देखा जहां खेत में जंक लगे हथियार बरामद हुए थे।

5498787

राजस्व विभाग की टीम ने खेत स्वामी से जंक मिले हथियारों के साथ ही राजा-रजवाड़ा जमाने से जुड़ी बातों के बारे में भी जानकारी ली। टीम को इस दौरान ऐसी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई, जिससे टीम के लोग यह बता सकें कि यह हथियार इस स्थान पर कैसे आए, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है, कि हथियारों को यहां लाकर गड्ढे में दबाया गया है, यदि जमीन कंक्रीट वाली होती तो अंदाजा लगाया जा सकता था कि यहां पर कोई पुरानी हवेली रही होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। 

कुछ ईंटे जो पुराने दौर की पतली और लंबी ईंट(ककईया)मिली, उसकी राजस्व विभाग की टीम ने जांच की। टीम में शामिल सहायक अधीक्षक डॉ. महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि थाने के मालखाना में जमा हथियारों की जांच की जाएगी, इसके लिए एसडीएम से स्वीकृति ली जाएगी।  

बता दें कि निगोही के गांव ढकिया तिवारी में छह नवंबर को बाबूराम भोजवाल के खेत में जुताई के दौरान गजाही बंदूकों की जंक लगी 11 नालें, 20 तलवारे, एक बल्लम और एक भुजाली भी मिलीं थी। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर एसडीएम की मौजूदगी में सील लगाकर थाने के मालखाना में जमा कर लिया था। जो अभी भी जमा हैं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: महादेव फर्टिलाइजर का लाइसेंस निलंबित, नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण

ताजा समाचार

अलीगढ़ के खंडहर में बेहोशी की हालत में बंधी हुई मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार