Kanpur: मनोज यादव के भाई और साथी पर इतने रुपये का इनाम घोषित...इस मामले में दोनों आरोपी चल रहे फरार
कानपुर, अमृत विचार। बादशाहीनाका थानाक्षेत्र में डकैती, हत्या के प्रयास व बलवा के मामले में जेल में बंद मनोज यादव के भाई और साथी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। शुक्रवार को डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने फरार दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
कुली बाजार निवासी शशी सैनी के बेटे मोहित ने वर्ष 2007 में पड़ोस में रहने वाले मनोज यादव उर्फ वसूली बंदर और उसके साथियों के खिलाफ डकैती, हथियारों से हमला व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में मनोज यादव और उसका भाई विनोद यादव उन पर न्यायालय में गवाही न देने का दबाव बना रहे थे। शशी का आरोप है कि मनोज, विनोद काकादेव निवासी गोपाल तिवारी समेत छह लोगों ने दो जनवरी 2024 को घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी।
बादशाहीनाका थाने में शशी सैनी की तहरीर पर छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिस पर पुलिस ने नौघड़ा हालसी रोड निवासी जितेंद्र यादव और गोपाल तिवारी निवासी शास्त्री नगर पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है। डीसीपी के अनुसार आरोपियों के सरेंडर न करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।