फतेहपुर में सड़क हादसे में भट्ठा मजदूर की मौत: राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर में सड़क हादसे में भट्ठा मजदूर की मौत: राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर, अमृत विचार। किशनपुर थानाक्षेत्र के रारी मोड़ के पास पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिर कर भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने युवक को देख मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सरौली गांव निवासी शनी रैदास (25) पुत्र रामप्रसाप रैदास खखरेरू थानाक्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। शनिवार की देर शाम वह भट्ठे पर तैनात मुनीम की बाइक लेकर अपने घर जा रहा था। युवक जैसे ही रारी मोड़ के समीप पहुंचा की रारी मोड़ से करीब तीन सौ मीटर आगे रारी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े पेड़ से बाइक टकरा गई। पेड़ से टकरा कर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। 

इस दौरान युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। चोट ज्यादा होने की वजह से बाइक के साथ युवक भी गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा होने के कारण युवक की मौत हो गई। सुबह रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल युवक की पहचान कराई। कुछ देर बाद परिजनों ने युवक की पहचान की। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर फाेरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।‌ घटनास्थल पर पहुंची फाेरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: गोल चौराहा से आईआईटी तक इतने लेन की बनेगी जीटी रोड...डीपीआर तैयार, अवैध मकानों व दुकानों को हटाने की कवायद शुरू

ताजा समाचार

अलीगढ़: खंडहर में बेहोश मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार