Lucknow News: निजी स्कूलों की तरह प्राथमिक स्कूलों में भी बनेंगे बच्चों के क्लब
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गणित, भाषा, तकनीक, संगीत, पेंटिंग में बनाए जाएंगे दक्ष
लखनऊ, अमृत विचार: शहर के महंगे और भव्य इमारतों वाले निजी स्कूलों के बच्चों को अपने ज्ञान और कौशल से मात देने वाले छात्र अब प्राथमिक विद्यालयों में भी तैयार होंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग नए-नए प्रयोगों का बढ़ावा दे रहा है। प्राथमिक विद्यालयों समेत कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बच्चों के बीच बेहतर सामाजिक कौशल, तार्किक सोच और टीम भावना जैसे गुणों का विकसित करने के लिए प्रति सप्ताह विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बच्चों के अलग-अलग क्लब बनाएं जाएंगे।
अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बच्चों के बीच इको क्लब, ज्योग्राफी क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, सिविक सेंस क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, रीडिंग क्लब, डिजिटल इनिशिएटिव क्लब सहित कला व संगीत में भी दक्ष बनाने के लिए समूहों का गठन किया जाएगा। साथ ही बच्चों को स्वच्छता के महत्व, स्वास्थ्य जागरुकता, योग प्राणायाम आदि में भी आगे ले जाने की योजना है। इस लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. एमके शन्मुगा सुन्दरम ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया है।
शनिवार को होगी क्लब की गतिविधि
बच्चों के बीच गठित होने वाले क्लबों की गतिविधि प्रत्येक शनिवार को अंतिम दो कक्षाओं के दौरान की जाएगी। वैसे तो रोज ही बच्चों को कुछ न कुछ सीखाया जाएगा लेकिन शनिवार को मुख्य गतिविधि की जाएगी। इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं, योगाभ्यास, गणितीय पहेलियां, गणित किट, विज्ञान किट और आईसीटी का प्रयोग किया जाएगा। शिक्षकों द्वारा बच्चों को सरल भाषा में समसामयिक घटनाओं से भी अवगत कराया जाएगा। जिससे वह सामान्य ज्ञान और देश-दुनिया में होने वाली गतिविधियों को भी समझ सकें।
यह भी पढ़ेः एक फिर दौड़ेगा लखनऊ, अटल रन के साथ शुरू होगा "Lucknow Khel Mohotsav"