Kanpur: रोजगार मेले में 292 छात्राओं को मिला रोजगार, प्राइवेट कंपनियों ने इतने रुपये तक ऑफर की सैलरी...

500 छात्राओं ने दिया साक्षात्कार

Kanpur: रोजगार मेले में 292 छात्राओं को मिला रोजगार, प्राइवेट कंपनियों ने इतने रुपये तक ऑफर की सैलरी...

कानपुर, अमृत विचार। दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में शुक्रवार को रोजगार मेला आयोजित हुआ। मेले में लगभग 500 छात्राओं ने साक्षात्कार दिया। 292 छात्राओं को निजी कंपनियों की ओर से रोजगार दिया गया। निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को 8 से लेकर 25 हजार रुपये तक का वेतन ऑफर किया।  

रोजगार मेले में 15 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्राओं का साक्षात्कार लिया। रोजगार देने वाली कंपनियों में सर्विस सेक्टर, ऑफिस जॉब, टेक्सटाइल सेक्टर की ओर से छात्राओं का रुझान अधिक रहा। मेले में छात्राओं की रोजगार परक काउंसिलिंग भी हुई। सेवायोजन विभाग के अधिकारियों की ओर से हुई काउंसिलिंग में छात्राओं को रोजगार के क्षेत्र में आने वाले बदलाव के बारे में बताया गया। 

मेले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेट निट वियर्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक बलराम नरूला, सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह, सहायक जिला रोजगार अधिकारी प्रिया गौतम, डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशनल फाउंडेशन की संरक्षिका कुमकुम स्वरूप, स्ववित्तपोषित की निर्देशिका  प्रो. अर्चना वर्मा , प्राचार्या प्रो वंदना निगम एवं रोजगार समिति की समन्वयक प्रो क्षमा त्रिपाठी प्रमुख रूप से विचार रखे। 

15 कंपनियां रहीं मौजूद

रोजगार मेले में एएस वर्ल्ड ग्रुप कानपुर, याजिका इंडिया प्रा. लि.,  इंडिपेंडेंट यूथ लोजिस्टिक्, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कानपुर, द गोल इंडिया कानपुर, एलआईसी कॉन चैम्बर, सोशल रिसर्च फाउंडेशन सहित 15 निजी कंपनियां शामिल रहीं। 

पंजीकरण की मिली सुविधा

रोजगार मेले के दौरान सेवायोजन पोर्टल पर छात्राओं का पंजीकरण भी किया गया। यह सुविधा सेवायोजन विभाग की ओर से छात्राओं को दी गई। सेवायोजन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेले में 128 छात्राएं ऐसी रहीं जिन्होंने रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया। 

यह भी पढ़ें- कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: आज से दो दिवसीय स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह