IND vs AUS PMXI : बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन, रोहित शर्मा-शुभमन गिल महत्वपूर्ण अभ्यास से चूके
कैनबरा। भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच दो दिवसीय दिन रात्रि अभ्यास क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल शनिवार को यहां भारी बारिश के कारण संभव नहीं हो पाया जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास करने का महत्वपूर्ण मौका चूक गए। अगर मौसम अच्छा रहा तो फिर दोनों टीम रविवार को 50 ओवरों का मैच खेलने पर सहमत हो गई हैं।
Update: PM’s XI v India - Manuka Oval
— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
Play has been abandoned for Day 1 and will resume tomorrow (Sunday) at 9:10 am IST. Coin toss will be at 8:40 am IST.
Teams have agreed to play 50 overs per side.#TeamIndia pic.twitter.com/qb56K8dtX0
बारिश के कारण रोहित को मैच अभ्यास का मौका नहीं मिला। वह अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में से नहीं खेल पाए थे। दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद गुलाबी गेंद से काफी अभ्यास किया है लेकिन अच्छे तेज गेंदबाजों के सामने मैच अभ्यास का अलग महत्व होता है। विशेषकर तब जबकि भारत ने अपना अंतिम दिन रात्रि टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था।
It’s 𝗣𝗶𝗻𝗸 𝗕𝗮𝗹𝗹 𝗧𝗶𝗺𝗲 💪
— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
Hear what our speedsters have to say about bowling with the pink ball ahead of the Adelaide test - by @RajalArora#TeamIndia | #AUSvIND
गिल भी उंगली में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है। रोहित और गिल को देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की उम्मीद है। यह दोनों बल्लेबाज अब रविवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद करेंगे ताकि उन्हें गुलाबी गेंद से मैच अभ्यास का कुछ मौका मिल सके। भारत ने अभी तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश (2019, कोलकाता) पर जीत के बाद भारत 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इसके बाद हालांकि उसने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड (2021, अहमदाबाद) और श्रीलंका (2022, बेंगलुरु) के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें : FIH Hockey World Cup : हरमनप्रीत सिंह बोले- हॉकी विश्व कप में लंबे समय से नहीं जीत पाए हैं पदक, इसे हासिल करना चाहता हूं