कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: आज से दो दिवसीय स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह
कानपुर, अमृत विचार। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह की शुरुआत शनिवार से होगी। समारोह में दूसरे दिन 1 दिसंबर रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी समारोह में शामिल होंगे।
यह जानकारी सेठ आनन्दराम जयपुरिया शिक्षण समिति के अध्यक्ष शिशिर जयपुरिया ने दी। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर से शुरू होने वाला समारोह दो दिन तक चलेगा। मुख्य समारोह 1 दिसंबर को होगा। इस समारोह में दोपहर में उपराष्ट्रपति सहित अन्य अतिथि सत्र 2024 के आईसीएसई व आईएससी व सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे।
स्कूल के डायरेक्टर (आईटी) हरीश संदूजा, विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा बनर्जी व उप प्रधानाचार्य गणेश तिवारी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष, छात्र, समस्त शिक्षक, पूर्व विद्यार्थी, अभिभावक व अन्य अतिथि एकत्रित होंगे। 30 नवंबर को समारोह की शुरुआत ‘अन्वेषिका-क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस’ प्रदर्शनी से होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्पर्श-द हीलिंग टच’ आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज 'पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान होंगे। इसके अलावा विद्यालय की सांस्कृतिक विरासत और प्रगतिशील भावना को दशति हुए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 'स्वामी रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद पर आधारित लघु नाटिका 'स्पर्श' का मंचन किया जाएगा। 'सिम्फोनिक ऑर्केस्टा 'की मधुर संगीत प्रस्तुति भी होगी ।
एंबुलेंस के लिए रहेगा ग्रीन कॉरीडोर
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के कानपुर आगमन को देखते हुए एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरीडोर की व्यवस्था की गई है। पुलिस कार्यालय सभागार में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई।
जिसमें एसीपी यातायात सृष्टि सिंह व विभिन्न हॉस्पिटल व एंबुलेंस के संचालक व प्रबंधकों को ग्रीन कॉरीडोर के बारे में अवगत कराया गया। विभिन्न हॉस्पिटल व एम्बुलेंस सेवा के प्रतिनिधियों का व्हाट्सग्रुप तैयार कर बनाए गए ग्रीन कॉरीडोर व ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर को अधिक से अधिक प्रसारित किये जाने के लिए अनुरोध किया गया। गोष्ठी के दौरान हॉस्पिटल संचालक, एंबुलेंस सेवा 108 के पदाधिकारी व रेड एंबुलेंस के संचालक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पहचान छिपाने के लिए चोर ने रची साजिश: पहना सलवार कुर्ता...लड़की के भेष में की चोरी, ऐसे खुल गया पूरा खेल