आज से खत्म होगा जामः आईटी चौराहे पर लगा डायवर्जन, जाने कौने का रूट हुआ तय
लखनऊ, अमृत विचार: आईटी चौराहे पर जाम खत्म करने के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार से छह दिवसीय नया प्रयोग करने जा रही है। इसके लिए चौराहे पर यातायात संचालन में बदलाव किया गया है, जो पांच दिसंबर तक प्रायोगिक रूप से लागू रहेगा। सफल होने के बाद इसे आगे जारी रखा जाएगा। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक पक्का पुल पर स्लाइड बैरियर लगाकर भी प्रयोग किया गया है। दोनों प्रयोग आम जन को राहत दिलाने के लिए किए जा रहे हैं।
यह रहेगी व्यवस्था:
-सुभाष (परिवर्तन) चौराहा/विश्वविद्यालय से आइटी चौराहा होते हुए कपूरथला सीधे नहीं जा सकेंगे। बल्कि आईटी चौराहा से बांए मुड़कर आगे डिवाइडर से यू-टर्न लेकर आइटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
-निराला नगर/कपूरथला से आईटी चौराहा होते हुए सुभाष परिवर्तन चौराहा/विश्वविद्यालय जानें वाले वाहन आईटी चौराहा से सीधे न जाकर आईटी चौराहा से बांए मुड़कर आइटी कालेज गेट के सामनें से यू-टर्न लेकर आइटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
-डालीगंज से निशातगंज की तरफ से आने वाले वाहन आईटी चौराहा होते हुए सीधे जा सकेगा, लेकिन दाहिनें मुड़कर सुभाष परिवर्तन/विश्वविद्यालय की तरफ जानें वाले वाहन दाहिनें न मुड़कर आईटी चौराहा पार कर आगे डिवाइडर से यू-टर्न लेकर आईटी चौराहा से बांए मुड़कर जा सकेंगे।
-निशातगंज से डालीगंज जानें वाले वाहन आईटी चौराहा से सीधे जा सकेगा लेकिन दाहिनें मुड़कर निरालनगर/कपूरथला की तरफ जानें वाले वाहन आईटी चौराहा पार कर आगे डिवाइडर से यू-टर्न लेकर आइटी चौराहा होते हुए जा सकगें।
पक्का पुल पर स्लाइड लगे बैरियर
डीसीपी यातायात के मुताबिक आईटी चौराहे के साथ-साथ पक्का पुल पर भी स्लाइड बैरियर लगाकर कर डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। इससे आम जनतो पुराने लखनऊ में जाने में आसानी होगी। यही नहीं यह प्रयोग सफल होने पर बदलना भी नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ेः अवैध तरीके से पशुओं को लगाए जा रहे घातक इंजेक्शन, 39 लाख से अधिक कीमत के ऑक्सीटोसिन बरामद