कानपुर में पहचान छिपाने के लिए चोर ने रची साजिश: पहना सलवार कुर्ता...लड़की के भेष में की चोरी, ऐसे खुल गया पूरा खेल
गोविंदनगर निवासी स्पेयर पार्ट्स कारोबारी के घर चोरी का खुलासा
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में रहने वाले स्पेयर पार्ट कारोबारी के घर चोरों ने लड़की के भेष में सलवार कुर्ता पहनकर चोरी की थी। पुलिस के अनुसार घर में कंस्ट्रक्शन का काम करवा रहा ठेकेदार ही चोर निकला। डीसीपी साउथ ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ माल की बरामदगी कर ली है। पुलिस के अनुसार तकरीबन 100 से अधिक सीसीटीवी खंगालने के बाद शातिर हाथ लग सके।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 18 नवंबर की रात को गोविंदनगर जे ब्लॉक निवासी स्पेयर पार्ट्स कारोबारी मनीष गोयल के घर 15 लाख के जेवरात और कैश चोरी हुए थे। मनीष ताला लगाकर परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। भोर पहर 4 बजे लौटे तो मेन गेट से तो अंदर चले गए, लेकिन पहली मंजिल पर बने हिस्से का मेन गेट नहीं खुला।
लॉक में तकनीकी खराबी समझकर दूसरी मंजिल पर रहने वाले भाई के घर में परिवार सो गया। सुबह भी जब लॉक नहीं खुला तो संदेह हुआ। देखा तो खिड़की खुली हुई थी। खिड़की के रास्ते भीतर दाखिल हुए तो आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और दीवान का पूरा सामान बिखरा हुआ था। चोर लॉकर में रखा 1.50 लाख कैश और करीब 15 लाख के जेवरात समेट ले गए थे। डीसीपी के अनुसार करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सीसीटीवी कैमरे में सलवार सूट में एक महिला और उसके साथ नकाबपोश युवक कैद हुआ था। महिला की मर्दाना चाल से पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने करीब से सीसीटीवी देखे तो सलवार सूट में आए चोर का चेहरा सामने आया। मकान मालिक मनीष ने देखा तो बताया कि यह शक्ल तो घर में कंस्ट्रक्शन का काम करा रहे सत्यम यादव की तरह लग रही है।
इसके बाद पुलिस ने चोरी वाली रात सत्यम की लोकेशन और कॉल डिटेल चेक की तो साफ हो गया कि सत्यम ने ही चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने सत्यम को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि उसने ही चोरी की थी। गुजैनी के नई बस्ती बिहारी पुरवा का रहने वाला सत्यम यादव मूल रूप से ग्राम तिगाही रोड मुडरा शाही थाना रूरा कानपुर देहात का रहने वाला है।
गुजैनी के बिहारीपुरवा में रहकर मकान बनाने का काम करता है। सत्यम ने की निशानदेही पर साथी चोर जूही हरी कॉलोनी किदवई नगर निवासी छात्र अमोघ शुक्ला को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से नकदी, सोने के जेवरात बरामद किए हैं।