लखीमपुर खीरी: दरोगा के बिगड़े बोल...मामले ने पकड़ा तूल तो SP ने किया लाइन हाजिर, ऑडियो वायरल
वायरल ऑडियो में दरोगा के बोल- ब्राह्मणों के पैर भी छूता हूं और उठाकर भी पटकता हूं
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली पसगवां में तैनात दरोगा राघवेंद्र प्रताप सिंह का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो से पुलिस की किरकरी हो रही है। जिम्मेदार इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वायरल ऑडियो में ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी से विप्र समाज आक्रोशित है। मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
कोतवाली पसगवां में तैनात उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह का सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। ऑडियो में उप निरीक्षक ने एक महिला प्रधान को धमकी देकर ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी की है। दरोगा राघवेंद्र ऑडियो में कह रहे हैं कि में ब्राह्मणों के पैर भी छूता हूं और उनके पैर पकड़ कर पटकना भी पसंद करता हूं। मै ठाकुर जाति का हूं और बेहद बदतमीज किस्म का हूं।
दरोगा ने यह भी कहा- उनसे कह दिया है... घर में घुसूंगा और महिलाओ बच्चों को बेइज्जत करूंगा। उठाकर ले जाऊंगा। महिला प्रधान के साथ हुई वार्ता का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल अधिकारियों के गले की फांस बन गया है। पसगवां प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सोनकर ने बताया कि वायरल ऑडियो में जिस तरह की भाषा का प्रयोग हुआ है वह बेहद अशोभनीय है। इसकी आख्या बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।
ब्राह्मण परिवार सेवा समिति ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
ब्राह्मण परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष पं. अवधेश मिश्र और महामंत्री पं. शरद शुक्ल की अगुआई में पुत्तन मिश्रा, अतुल शुक्ला, सौरभ पांडेय मुनेंद्र त्रिपाठी सहित विप्र समाज के तमाम लोग दरोगा विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन एएसपी को सौंपा। ज्ञापन में दरोगा को निलंबित करने की मांग की।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : दूसरे दिन 15 साल की विजय श्री को भी खुले में छोड़ा...रघु का साथ निभाएगी
