कानपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के आगमन पर 1 दिसंबर को डायवर्जन: इन जगहों से होकर न गुजरें

कानपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के आगमन पर 1 दिसंबर को डायवर्जन: इन जगहों से होकर न गुजरें

कानपुर, अमृत विचार। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का 1 दिसंबर को कानपुर में दो स्थानों पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। इस दौरान भारी वाहनों को दिए गए नो इंट्री पास निरस्त किए गए हैं।

यहां पर किया गया डायवर्जन 

- मंधना से कल्याणपुर, गुरूदेव चौराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल वाहन मंधना से यश कोठारी चौराहा से गंगाबैराज होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

- रामादेवी चौराहा से टाटमिल चौराहा होते हुए जरीब चौकी की ओर जाने वाले वाहन रामादेवी से सीधे जीटी रोड होते हुए टाटमिल नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन श्याम नगर चौराहा से यशोदा नगर चौराहा से दाहिने किदवई नगर होते हुए जायेगें।

- महाराजपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिरवां से सर्विस लेन होते हुए सीधे रामादेवी चौराहा पर न आकर न्यू एयरपोर्ट चकेरी से फ्लाई ओवर होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।

- मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा, कारसेट, ग्वालटोली होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे।

- रावतपुर तिराहा से कोई भी वाहन कंपनीबाग की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा से बायें थाना स्वरूप नगर होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।

- कंपनीबाग चौराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा की ओर नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन कंपनीबाग चौराहा से राजीव पेट्रोल पंप से छः बगलिया चौराहा से शनिदेव मन्दिर होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।

ये भी पढ़ें- Kanpur: गोल चौराहा से आईआईटी तक इतने लेन की बनेगी जीटी रोड...डीपीआर तैयार, अवैध मकानों व दुकानों को हटाने की कवायद शुरू