लखीमपुर खीरी : प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमी ने की थी रोहित की हत्या

खेत में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख रोहित ने घर वालो को बताने की दी थी धमकी

लखीमपुर खीरी : प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमी ने की थी रोहित की हत्या

धौरहरा, अमृत विचार। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के टेकीकुंडा गांव निवासी रोहित हत्याकांड का पुलिस ने सफल अनावरण 22 दिन बाद कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक ने आरोपी प्रेमी प्रेमिका को आपत्ति जनक स्थित में देख उसके घर वालों को सब बताने को कहा, जिसके चलते दोनों ने मिलकर खुरपे से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल खुरपी बरामद कर जेल भेजा है।

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के टेकीकुंडा निवासी रोहित हत्याकांड का पुलिस ने 22 दिन चली विवेचना के बाद सफल अनावरण शुक्रवार को कर दिया। सीओ प्रीतम पाल सिंह नें अनावरण करते हुए बताया कि छह नवंबर को लापता हुए रोहित (10) पुत्र मुन्ना लाल निवासी टेकीकुंडा की गुमशुदगी रिपोर्ट उसके चाचा ने सात नवंबर को दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश सुरू की तो उसका शव नौ नवंबर को बच्चा लाल वर्मा के गन्ना के खेत में बरामद हुआ। तब मृतक की मां मंजू देवी ने पडोसी गांव निवासी दूसरे समुदाय के चार लोगों को नामजद कराया। जब पुलिस ने जांच सुरु की तो हत्याकांड की परतें खुलने लगी। इस दौरान पुलिस ने काल डिटेल और स्थानीय सूत्रों का भी सहारा लिया। 22 दिन विवेचना के बाद आखिर पुलिस ने असली कातिल को खोज निकाला। सीओ प्रीतम पाल सिंह के मुताबिक छह नवंबर को कत्ल के आरोपी रंजीत कुमार वर्मा पुत्र विदरेश वर्मा निवासी होलागढ़ अपनी प्रेमिका आरोपी के साथ गन्ना के खेत में आपत्ति जनक स्थित में था। तभी रोहित ने देख लिया। और यह बात उसके घर वालों को बताने की धमकी दी। इसी बात पर दोनों ने उसे पकड़ कर खुरपे से गला रेत कर हत्या कर दी। दूसरे दिन शव को आरोपी रंजीत कुमार वर्मा ने शव को उठाकर घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर गन्ना के खेत में छुपा दिया। 22 दिन तक चली इस विवेचना के बाद पुलिस टीम ने आखिर आरोपी रंजीत कुमार वर्मा और उसकी प्रेमिका शिल्पी को आलाकत्ल खुरपे के साथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, निरीक्षक अपराध गंगा प्रसाद यादव, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अंगद प्रसाद, कांस्टेबल राहुल चौधरी, महिला आरक्षी एकता , उर्मिला, शिखा एवं प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक आलोक सिंह सामिल रहे।