लखीमपुर खीरी : लखीमपुर महोत्सव की सराहना कर जिले की नोडल ने विकास कार्यों की समीक्षा
जिला स्तरीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में ली जानकारी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले की नोडल अधिकारी एवं सचिव, वित्त विभाग मिनिस्ती एस ने शुक्रवार को कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान लखीमपुर महोत्सव को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सराहना की।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीएम व सीएम आवास के तहत स्वीकृत आवासों की प्रगति बताई। नोडल ने मनरेगा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति जानकर महिला एवं दिव्यांगजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि जिले में 345 अमृतसरोवर बन चुके हैं और 68 निर्माणाधीन है। वहीं सीएमओ ने 16 सीएचसी एवं 65 पीएचसी की जानकारी देते हुए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ संग दवाओं की उपलब्धता बताई। सीएमओ ने बताया कि 4,04125 परिवार और 10,50031 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनना बताया। प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज की प्रगति बताइ। जिले की नोडल ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कोहरे में दुर्घटना रोकने के लिए बिना रिफ्लेक्टर वाले वाहनों पर कार्यवाही करने लिए कहा। विद्युत महकमे से खराब ट्रांसफार्मर की संख्या और निर्धारित समयावधि में परिवर्तित किए जाने की प्रगति जानी। जिला कृषि अधिकारी से खाद की उपलब्धता और वितरण की मालुमात की। एआर कॉपरेटिव ने किसानों को खाद, बैंक ऋण, मूल्य समर्थन योजना के तहत धान, गेहूं खरीद आदि सेवाएं देने, आठ जन औषधि केंद्र संचालित होंन के अलावा 118 बीपैक्स जन सुविधा केंद्र की सुविधा देने दिए जाना बताया। साथ ही24 नई बीपैक्स बनने की जानकारी दी। डीएम ने छत्तीसगढ़ में वूमेन लीडरशिप पर दिए प्रेजेंटेशन प्रस्तुत देकर संबंधित वीडियो दिखाया। एसपी ने पांच नए थानों की जानकारी देकर परिवार परामर्श केंद्र की क्रियाशीलता बताते हुए कहा कि अब तक 352 मामलों में सुलह कराई गए। डीपीआरओ ने हर शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल आयोजित किया जाना बताया। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ओ- लेवल व ट्रिपल सी की एक भी सीट न रहे खाली
नोडल अधिकारी ने पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इसका प्रचार प्रसार कराएं, जिससे एक भी सीट खाली न रहने पाए। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के दूरस्थ एरिया वाले बच्चों को भी इसका लाभ दिलाएं। सीएम कन्या सुमंगला योजना की प्रगति जानी। निर्देश दिए कि कोई भी पात्र कन्या विभिन्न श्रेणियां में इस योजना का लाभ पाने से वंचित न रहने पाए।
सेंटर आफ लर्निंग के रूप में डिजिटल लाइब्रेरी कराएं कराए विकसित
सीडीओ ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक की दो-दो पंचायत में एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित है। इसकी सराहना करते हुए नोडल अधिकारी ने डिजिटल लाइब्रेरी का प्रयास कर सेंटर आफ लर्निंग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इससे अभ्युदय के बच्चों को भी जोड़ने के निर्देश दिए।