बाराबंकी: महोत्सव के मंच पर बिखरे संस्कृति के रंग, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां देकर मोहा सभी का मन

बाराबंकी: महोत्सव के मंच पर बिखरे संस्कृति के रंग, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां देकर मोहा सभी का मन

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। महादेवा महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा इस जनपद का गौरव है। यहां होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर सहयोग करना, हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। मंच के माध्यम से जिलाधिकारी ने जनपद वासियों एवं प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग महादेवा महोत्सव में आएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें।

WhatsApp Image 2024-11-29 at 18.55.14_4f732147

इसके बाद सांस्कृतिक मंच पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और शिव आराधना सहित तमाम रंगारंग मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। प्रशांत बाल विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज रामनगर की छात्रा आस्था, अंशिका, नैनषी गुप्ता और सुभी श्रीवास्तव सहित एक दर्जन छात्राओं ने मां वीणा वादिनी की वंदना मां सरस्वती शारदे वर दे से श्रोताओं का मन मोह लिया। पीजी कॉलेज रामनगर की छात्री जागृति ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कांती महाविद्यालय सूरतगंज की छात्रा अंकिता सिंह, हर्षिता सिंह, ऊषा, तनु, शिव, कन्या व पीजी कॉलेज की छात्रा प्राची सिंह, प्रगति सोनी, शिवानी मौर्य, गोल्डी त्रिवेदी, श्रद्धा मिश्रा, अंशिका और अनुराग आदि छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोलिया आकर्षण का केंद्र बिंदु रहीं। 

WhatsApp Image 2024-11-29 at 18.55.15_b1c1a892

बीपीएन कॉलेज की छात्रा निष्ठा, अनामिका और सौम्या ने पार्वती बोली शंकर...पर ग्रुप डांस किया, तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। अंजली ने आई गिरि नंदनी पर एकल नृत्य किया। इसके बाद नमो नमो रे शंकरा पर श्रेया मांडवी और प्राची ने ग्रुप डांस दिखाया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की अनामिका, बेबी, मुस्कान, आफरीन और रोशनी आदि छात्राओं ने शिव तांडव, गणेश वंदना पर भाव नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को डीएम, एसपी व पूर्व विधायक शरद अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी और नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक के द्वारा प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पीएससी बैंड के सभी जवानों को भी मेडल देकर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2024-11-29 at 18.55.15_4ad58e2a

कलाकारों ने सजाई महोत्सव की सांस्कृतिक शाम
रामनगर, बाराबंकी, अमृत विचार। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर प्रभात नारायण दीक्षित की अगुवाई में बहार सुगम संगीत के कलाकारों ने गणेश वंदना व शिव अर्चना की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। बहार सुगम संगीत ग्रुप के कलाकार दीपक वर्मा, वंशिका गुप्ता, उषा सरकार, तेजस्वी त्रिवेदी, सेजल सैनी, श्रेया श्रीवास्तव, राजा कश्यप और नितिन आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना हे गणपति गज बदन विनायक तुम हो...प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद  शिव अर्चना जय भोले भंडारी शिव शंकर त्रिपुरारी...की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसी कड़ी में शिव राजे फ्यूजन बैंड के संचालक कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के संयोजन में अभिजीत, आदित्य, अंशिका, प्रत्यूष और वंशिका ने बॉलीवुड गाने मैशअप प्रस्तुत किया। गीत लग जा गले व आओगे जब तुम सजना की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को पुरुष्कृत किया गया। सांस्कृतिक मंच का संचालन शानदार तरीके से आशीष पाठक द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2024-11-29 at 18.55.16_7e24e964

पीयूष के भजनों ने खूब बटोरीं तालीयां
रामनगर, बाराबंकी, अमृत विचार। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर सांध्यकालीन कार्यक्रमों में पीयूष ब्रदर्स म्यूजिकल ग्रुप बाराबंकी के गायक पीयूष मिश्रा ने जय गणेश जय गणेश, महादेवा महाकाल की सवारी भजन जैसे ही सुनाया पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद आली रे मोहे लागे वृन्दावन नीको सहित एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा शिवा भारती ने भी भजन सुना कर लोगों की वाहवाही लूटी। दुर्गेश्वरी, राहुल सहयोगी कलाकार रहे।

WhatsApp Image 2024-11-29 at 18.55.16_7e24e964WhatsApp Image 2024-11-29 at 18.55.14_4f732147WhatsApp Image 2024-11-29 at 18.55.16_b24f52fc

अर्चना ग्रुप ने मचाई धूम
रामनगर, बाराबंकी, अमृत विचार। अर्चना ग्रुप की लोक गायिका ने मतलब की इस दुनिया में, मैं भूल गया रे भूल गया रे भजन करना बाबा, एक बार वृंदावन आकर तो देखो, आजु मिथला नगरिया निहाल सखियां की प्रस्तुति देकर धूम मचा दी। इसके बाद गायक राजन रस्तोगी ने शिव भजन भोले ओ भोले, दादा खाटू श्याम का भजन हरे हरे तुम्हारे ही सहारे सुनकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

WhatsApp Image 2024-11-29 at 18.55.17_cb86ffcd

नृत्यांगना पर्णिका ने बिखेरा जलवा
रामनगर, बाराबंकी, अमृत विचार। महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित 14 वर्ष की कथक नृत्यांगना पर्णिका ने लोधेश्वर महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर अपना जलवा बिखेरा। शंकर अति प्रचंड नाचत शिव डमरू बाजे पर शानदार प्रस्तुति दी, तो श्रोता झूम उठे। इसके बाद शिव स्तुति एवं राधा संग छेड़खानी करें नंदलाला आदि पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया। बता दें कि पर्णिका 6 साल की अवस्था से नृत्य की शिक्षा ले रही है। वह लोयोला इंटरनेशनल स्कूल में नौवीं की छात्रा हैं और अंतरराष्ट्रीय गुरु डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव से कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं। पर्णिका प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाले महोत्सव में विगत चार से पांच वर्षों से लगातार अपनी  प्रस्तुतियां देती आ रही हैंl

ये भी पढ़ें- पूजा अर्चना के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ आगाज, जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ